
T20 World Cup 2022: जिस अंपायर पर पाकिस्तानी फैन्स ने लगाए आरोप, अब वही सेमीफाइनल में होंगे सामने
AajTak
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दोनों सेमीफाइनल के लिए मैच ऑफिशियल्स नियुक्त कर दिए गए हैं. पहला सेमीफाइनल मैच बुधवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में खेला जाएगा. इस मैच में फील्ड अंपायर मराइस इरासमस और रिचर्ड इलिंगवर्थ को नियुक्त किया गया...
T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 सीजन अब सेमीफाइनल में एंट्री कर चुका है. फैन्स को अब टॉप-4 टीमों के बीच सेमीफाइनल की जंग देखने को मिलेगी. यह टॉप-4 टीमें भारत, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और पाकिस्तान हैं. इनमें से दो टीमें फाइनल का रास्ता तय करेंगी.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेले जाने वाले दोनों सेमीफाइनल के लिए मैच ऑफिशियल्स नियुक्त कर दिए गए हैं. इसके तहत एक बार फिर पाकिस्तानी फैन्स को दिक्कत हो सकती है, क्योंकि भारत के खिलाफ मैच में नो-बॉल विवाद के लिए उन्होंने जिस अंपायर को दोषी ठहराया था, अब वही पाकिस्तान के सेमीफाइनल मैच में अंपायरिंग करते नजर आएंगे. बता दें कि फाइनल के लिए मैच ऑफिशियल बाद में नियुक्त किए जाएंगे.
इरासमस-इलिंगवर्थ होंगे पहले सेमीफाइनल के अंपायर
दरअसल, पाकिस्तान टीम की सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से टक्कर होगी. यह मुकाबला बुधवार (9 नवंबर) को सिडनी में खेला जाएगा. इस मैच के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बतौर फील्ड अंपायर साउथ अफ्रीका के मराइस इरासमस और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ को नियुक्त किया है.
इस पहले सेमीफाइनल में थर्ड अंपायर इंग्लैंड के रिचर्ड कैटलबोरो होंगे. जबकि इंग्लैंड के ही माइकल गफ को फोर्थ अंपायर नियुक्त किया गया है. पहले सेमीफाइनल के मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड होंगे.
पहला सेमीफाइनल: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड - 9 नवंबर

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.