
T20 World Cup: वर्ल्डकप के लिए इस दिन रवाना होगी टीम इंडिया, 4 प्लेयर्स का खर्च उठाएगा BCCI
AajTak
टीम इंडिया 6 अक्टूबर को मिशन वर्ल्डकप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी. भारतीय स्क्वॉड के साथ 15 नहीं बल्कि 19 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. जो चार स्टैंडबाय प्लेयर हैं उनका खर्चा पूरी तरह से बीसीसीआई ही उठाएगा, क्योंकि आईसीसी द्वारा इसके लिए कोई सुविधा नहीं दी जाती है.
टी-20 वर्ल्डकप के लिए अब सिर्फ कुछ ही वक्त बचा है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है और अब मिशन वर्ल्डकप की तैयारियां भी ज़ोरों पर हैं. टीम इंडिया को अभी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेलनी है. माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी. 4 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खत्म होगी, इसके बाद टीम इंडिया वर्ल्डकप के लिए रवाना होगी. टी-20 वर्ल्डकप टीम में शामिल प्लेयर्स साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ का हिस्सा नहीं होंगे, ऐसे में उनके पास जल्दी ऑस्ट्रेलिया पहुंचने का अवसर होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया के साथ ही स्टैंड बाय प्लेयर्स भी ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे. जिसमें मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर शामिल हैं.
सिर्फ स्क्वॉड का खर्च उठाता है आईसीसी आईसीसी के टूर्नामेंट में आईसीसी द्वारा ही टीमों को ट्रैवल बेनेफिट दिए जाते हैं, ऐसे में भारत की 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड को यह मौका मिलेगा. यानी रिजर्व के जो चार प्लेयर हैं, उन्हें बीसीसीआई को अपने खर्च पर ही ले जाना होगा और उनके रहने की व्यवस्था भी खुद ही करनी होगी. टीम मैनेजमेंट ने ही स्टैंडबाय प्लेयर्स को बाकी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए बीसीसीआई से कहा है. ताकि प्रैक्टिस सेशन, वार्मअप मैच के दौरान अगर किसी खिलाड़ी को कोई तकलीफ होती है, तो तुरंत स्टैंडबाय प्लेयर को टीम के साथ जोड़ा जा सके.
याद रहे कि आखिरी बार जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, उस दौरान टीम के करीब आधा दर्जन से अधिक खिलाड़ी चोटिल हो गए थे. ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान उन सभी खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया था, जो सिर्फ सपोर्ट के लिए टीम के साथ पहुंचे थे.
टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.स्टैंडबाय खिलाड़ी - मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.