
T20 World Cup: नीदरलैंड की टीम उलटफेर करने में माहिर, 2009 के वर्ल्ड कप में अंग्रेजों को सिखाया था सबक
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलने जा रही है. भारतीय टीम कागज पर कमजोर दिखने वाली नीदरलैंड को कतई हल्के में नहीं लेना चाहेगी. नीदरलैंड की टीम उलटफेर करने में माहिर है और कई मौकों पर वह इस बात को साबित कर चुकी है. साल 2009 के टी20 विश्व कप में डच टीम ने मेजबान इंग्लैंड को हराकर सनसनी मचा दी थी.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच 27 अक्टूबर (गुरुवार) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को चार विकेट से पराजित किया था. ऐसे में उसके हौसले काफी बुलंद हैं.
वैसे नीदरलैंड को 'मेन इन ब्लू' कतई हल्के में नहीं लेना चाहेंगी क्योंकि यह यूरोपियन टीम उलटफेर करने में माहिर है. कई मौकों पर नीदरलैंड की टीम इस बात को साबित कर चुकी है. उदाहरण के लिए नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने साल 2009 के टी20 विश्व कप में मेजबान इंग्लैंड को उसके घर में ही धूल चटाकर सबको चौंका दिया था.
नीदरलैंड को मिला था 164 रनों का टारगेट
लॉर्ड्स में इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच वह यादगार मुकाबला खेला गया था. मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 163 रन रन बनाए थे. इंग्लैंड की ओर से ओपनर ल्यूक राइट ने 71 रनों की पारी खेली थी जिसमें आठ चौके शामिल थे. वहीं दूसरे ओपनर रवि बोपारा ने पांच चौके की मदद से 46 रनों की पारी खेली थी.
बोपारा और राइट ने 11.2 ओवर में ही पहले विकेट के लिए 102 रन जोड़कर दिए थे. तब ऐसा लग रहा था कि इंग्लिश टीम लगभग दो सौ का स्कोर खड़ा कर सकती है. लेकिन बाद के बल्लेबाज उतनी तेजी से रन बना पाए जिसके चलते पॉल कोलिंगवुड की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. रयान टेन डोशेट ने सबसे ज्यादा दो खिलाड़ियों को आउट किया था.
...आखिरी बॉल पर डच टीम ने जीता मैच

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.