
T20 World Cup: 'जो धोनी ने किया...', पूर्व क्रिकेटर बोले- वर्ल्डकप में इस प्लेयर से ओपनिंग कराएं रोहित शर्मा
AajTak
ऋषभ पंत का वर्ल्डकप टीम में क्या रोल होगा, इस विषय पर लगातार बहस चल रही है. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने मांग की है कि ऋषभ पंत से ओपनिंग कराई जानी चाहिए. वसीम जाफर ने खुद रोहित शर्मा को नंबर-4 पर खेलेने को कहा है.
टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है और अब हर कोई इस महाटूर्नामेंट में होने वाली भारत की रणनीति पर बात कर रहा है. एक सबसे बड़ा चिंता का विषय विकेटकीपर ऋषभ पंत का प्रदर्शन है, जो टी-20 फॉर्मेट में काबिल-ए-तारीफ नहीं रहा है. ऐसे में क्या ऋषभ पंत की टी-20 वर्ल्डकप टीम में जगह बनती है या नहीं, यह भी बहस का विषय रहा. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने एक नया फॉर्मूला बताया है, उनका कहना है कि ऋषभ पंत से टी-20 फॉर्मेट में ओपनिंग करवाई जा सकती है और खुद रोहित शर्मा नंबर-4 पर आ सकते हैं. वसीम जाफर ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि टी-20 में ऋषभ पंत के लिए ओपनिंग करना ही सबसे बेस्ट च्वाइस है. क्योंकि रोहित शर्मा नंबर-4 पर बैटिंग कर सकते हैं. 2013 में एमएस धोनी ने रोहित को ओपनर बनाकर इतिहास रच दिया था. अब यही काम रोहित को करना होगा. केएल, पंत, कोहली, रोहित, सूर्या ही मेरे टॉप-5 होंगे.’
I still think opening the inns is where we could see the best of Pant in T20. Provided Rohit is ok to bat @ 4. MS took a punt on Rohit before CT in 2013, and the rest is history. Time for Rohit to take a punt on Pant. KL, Pant, VK, Rohit, Sky would be my top five. #INDvAUS #T20WC
आपको बता दें कि ऋषभ पंत का टी-20 में प्रदर्शन अभी तक बेहतर नहीं रहा है, वह नंबर-4 या नंबर-5 पर बैटिंग करने आते हैं लेकिन कोई कमाल नहीं कर पाए हैं. अभी तक उन्होंने 58 टी-20 मैच में सिर्फ 934 रन बनाए हैं. एक तरफ टेस्ट में वह सुपरहिट हैं, लेकिन टी-20 में फ्लॉप साबित हुए हैं. क्योंकि वर्ल्डकप की टीम में दिनेश कार्तिक भी हैं, ऐसे में ऋषभ पंत प्लेइंग-11 में जगह बना पाते हैं या नहीं इस बात पर भी अभी संशय ही है.टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.स्टैंडबाय खिलाड़ी - मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.