
T20 World Cup: इस भारतीय दिग्गज ने बदली जिम्बाब्वे की किस्मत, अपनी कोचिंग में टीम इंडिया को भी बना चुके चैम्पियन
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है. जिम्बाब्वे के इस टर्न अराउंड के पीछे एक भारतीय शख्स का हाथ है. वह शख्स कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर लालचंद राजपूत हैं जिन्होंने चार सालों में ही जिम्बाब्वे टीम की किस्मत पलट कर रख दी है.
टी20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे की टीम ने पाकिस्तान को हराकर क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है. जिम्बाब्वे के इस टर्न अराउंड के पीछे एक भारतीय शख्स का हाथ है. वह शख्स कोई और नहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर लालचंद राजपूत हैं जिन्होंने चार सालों में ही जिम्बाब्वे क्रिकेट की कायपलट दी है. पूर्व सलामी बल्लेबाज लालचंद राजपूत को जुलाई 2018 में जिम्बाब्वे का हेड कोच नियुक्त किया गया था और वह जून 2022 तक इस पद पर रहे. फिलहाल राजपूत जिम्बाब्वे टीम के टेक्निकल डायरेक्टर हैं.
लालचंद राजपूत ने सुनाया पुराना किस्सा
हालांकि लालचंद राजपूत वह सही तारीख भूल गए जिस दिन वह जिम्बाब्वे की टीम के हेड कोच बने थे. राजपूत ने पीटीआई से कहा, 'मैच से एक दिन पहले मुझे जिम्बाब्वे क्रिकेट ने सूचित किया कि क्रेग इर्विन, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा और ब्रेंडन टेलर बोर्ड के साथ चल रहे वेतन विवाद के कारण बाहर हो गए हैं. जिम्बाब्वे क्रिकेट के प्रबंध निदेशक गिवमोर मकोनी ने मुझसे कहा कि हम पाकिस्तान से सीरीज रद्द नहीं कर सकते. हमें अनुभवहीन टीम मिली और पहले मैच में हम 100 और फिर तीसरे मैच में 50 रन के आसपास (67 रन) ऑल आउट हो गए.'
क्लिक करें- जिम्बाब्वे से हार पर अमित मिश्रा ने लिए मजे, तो पाकिस्तानी फैन्स को लगी मिर्ची, इस तरह भड़के
इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा, 'ऐसा होने के बाद मुझे पता था कि मुझे चीजों को बदलने के लिए रुकना होगा. हम 2019 एकदिवसीय विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहे और फिर निलंबित हो गए. वह सबसे खराब दौर था इसलिए मुझे केवल चार वर्षों में इस परिवर्तन पर गर्व है. मेरा सपना उन्हें ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करते देखना था. यह सोने पर सुहागा है और मुझे अपने लड़कों पर गर्व है.'
लालचंद की कोचिंग में भारत ने जीता था वर्ल्ड कप

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.