![T20 World Cup: इरफान पठान ने चुनी T-20 WC के लिए टीम इंडिया, ‘कप्तान’ ही बाहर](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202206/irfan_pathan-sixteen_nine.jpg)
T20 World Cup: इरफान पठान ने चुनी T-20 WC के लिए टीम इंडिया, ‘कप्तान’ ही बाहर
AajTak
टीम इंडिया का मिशन टी-20 वर्ल्डकप शुरू हो गया है. इंग्लैंड दौरे से अब वर्ल्डकप की तैयारियों पर नज़र होगी. इरफान पठान ने वर्ल्डकप के लिए अपनी प्लेइंग-11 चुनी है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुई टी-20 सीरीज़ के बाद टीम इंडिया अपने नए मिशन पर जुट गई है. भारत की नज़र अब इंग्लैंड दौरे पर है. यहां से ही टीम इंडिया टी-20 वर्ल्डकप की तैयारियों में जुट जाएगी. हर कोई यही जानना चाहता है कि टी-20 वर्ल्डकप में किसे जगह मिलेगी, कई एक्सपर्ट अपनी टीम भी चुन रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भी टी-20 वर्ल्डकप के लिए अपनी टीम चुनी है. हैरानी की बात ये है कि इरफान ने टी-20 वर्ल्डकप के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 में ऋषभ पंत को जगह नहीं दी है. जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज़ में टीम इंडिया की कमान संभाली थी.
इरफान पठान ने ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को तवज्जो दी है, जो लगातार बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. आईपीएल 2022 के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज़ में भी उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया. टी-20 वर्ल्डकप के लिए इरफान पठान की प्लेइंग-11: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी आराम कर रहे थे. रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (चोटिल), जसप्रीत बुमराह इस सीरीज़ का हिस्सा नहीं थे. ऐसे में ऋषभ पंत ने टीम की कमान संभाली थी. हालांकि, इंग्लैंड दौरे पर पूरी टीम मैदान पर होगी जहां से मिशन वर्ल्डकप की शुरुआत होगी. इरफान पठान की राय से इतर कोच राहुल द्रविड़ पहले ही बोल चुके हैं कि ऋषभ पंत आगे भी टीम की प्लानिंग का हिस्सा रहेंगे और सिर्फ एक खराब सीरीज़ से कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा.
![](/newspic/picid-1269750-20250214181521.jpg)
Women Premier League: ऋचा घोष की आंधी में उड़ी गुजरात जायंट्स, ओपनिंग मैच में RCB की रिकॉर्डतोड़ जीत
महिला प्रीमियर लीग 2025 के शुरुआती मुकाबले में आरसीबी ने छह विकेट से जीत हासिल की. आरसीबी की जीत में ऋचा घोष की अहम भूमिका रही. ऋचा ने तूफानी पारी खेलकर मैच का रुख पलट दिया
![](/newspic/picid-1269750-20250214131848.jpg)
ICC Champions trophy 2025: पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया है. स्टेडियम के उद्घाटन समारोह को देखने के लिए क्रिकेट फैन्स स्टेडियम की दीवार फांदकर चढ़ गए. पाकिस्तान के लाहौर, रावलपिंडी और कराची चैम्पियंस ट्रॉफी ट्रॉफी 2025 के मैचों की मेजबानी करेंगे जो 19 फरवरी से शुरू होने वाली है.