![T20 WC 2022 Semifinal: बारिश की वजह से दोनों सेमीफाइनल धुल गए, तो फाइनल में कौन-सी टीम पहुंचेगी?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202211/rain-india-sixteen_nine.jpg)
T20 WC 2022 Semifinal: बारिश की वजह से दोनों सेमीफाइनल धुल गए, तो फाइनल में कौन-सी टीम पहुंचेगी?
AajTak
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होना है. जबकि दूसरे सेमीफाइनल में भारत-इंग्लैंड आमने-सामने होंगी. ऑस्ट्रेलिया के हालात को देखते हुए अगर दोनों ही मैच में बारिश आती है, तब क्या होगा?
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले बुधवार और गुरुवार को खेले जाएंगे. पहले मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें सिडनी के मैदान में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें इस महामैच के लिए तैयार हैं, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड की टीमें एक-दूसरे का मुकाबला करेंगी. लेकिन अगर इस वर्ल्ड कप का रिकॉर्ड देखें बारिश ने यहां काफी परेशान किया है, ऐसे में अगर सेमीफाइनल में भी बारिश आ जाती है तो क्या होगा? बारिश की स्थिति में किस तरह के समीकरण बनते दिख रहे हैं, सभी विकल्पों पर नज़र डालते हैं...सेमीफाइनल में बारिश आई तो क्या होगा? टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में रिजर्व डे की सुविधा सिर्फ सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए की गई है. यानी 9 नवंबर को होने वाले न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के सेमीफाइनल में बारिश आ जाती है तब 10 नवंबर को भी मैच करवाया जा सकता है. यह मैच सिडनी में होना है, ऐसे में अगर पहले दिन कुछ ओवर होते हैं तो बाकी ओवर दूसरे दिन करवाए जा सकते हैं. ऐसा ही दूसरे सेमीफाइनल के लिए होगा, जो भारत-इंग्लैंड के बीच होना है. यानी सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे की सुविधा रखी गई है. अगर दोनों मैच बारिश की वजह से पूरी तरह धुले तो? ऑस्ट्रेलिया के मौसम का कुछ भरोसा नहीं है, ऐसे में अगर दोनों ही सेमीफाइनल बारिश की वजह से नहीं हो पाते हैं. तब सुपर-12 स्टेज की प्वाइंट टेबल के अनुसार फाइनलिस्ट का फैसला किया जाएगा. ग्रुप-1 में न्यूजीलैंड ने टॉप किया था और ग्रुप-2 में भारत ने टॉप किया था. ऐसे में यह दोनों टीमें इस स्थिति में सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाएंगी.अगर किसी एक मैच में बारिश आई तो? अगर किसी एक मैच में बारिश आती है और दूसरे मैच में नतीजा निकल जाता है. तब क्या होगा? ऐसे दौर में वही नियम अपनाया जाएगा जो पहले हुआ है. यानी रिजर्व डे पर भी नतीजा नहीं निकलता है तो जितना भी मैच खेला गया, उसके आधार पर डकवर्थ लुईस के नियम से फैसला निकाला जाएगा. यानी यहां पर भी कई तरह के ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं.सेमीफाइनल का पूरा शेड्यूल- • न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान- 9 नवंबर, सिडनी (दोपहर 1.30 बजे) • भारत बनाम इंग्लैंड- 10 नवंबर, एडिलेड (दोपहर 1.30 बजे) सेमीफाइनल में पहुंची हैं ये टीमें • ग्रुप-1: न्यूजीलैंड, इंग्लैंड • ग्रुप-2: भारत, पाकिस्तान
![](/newspic/picid-1269750-20250214181521.jpg)
Women Premier League: ऋचा घोष की आंधी में उड़ी गुजरात जायंट्स, ओपनिंग मैच में RCB की रिकॉर्डतोड़ जीत
महिला प्रीमियर लीग 2025 के शुरुआती मुकाबले में आरसीबी ने छह विकेट से जीत हासिल की. आरसीबी की जीत में ऋचा घोष की अहम भूमिका रही. ऋचा ने तूफानी पारी खेलकर मैच का रुख पलट दिया
![](/newspic/picid-1269750-20250214131848.jpg)
ICC Champions trophy 2025: पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया है. स्टेडियम के उद्घाटन समारोह को देखने के लिए क्रिकेट फैन्स स्टेडियम की दीवार फांदकर चढ़ गए. पाकिस्तान के लाहौर, रावलपिंडी और कराची चैम्पियंस ट्रॉफी ट्रॉफी 2025 के मैचों की मेजबानी करेंगे जो 19 फरवरी से शुरू होने वाली है.