
T20 WC: नागिन डांस से लेकर लड़ाई तक... 'बवाली' रहा है बांग्लादेशी क्रिकेटर्स का रिकॉर्ड, कई बार हुआ हंगामा
AajTak
भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान ऐसे कुछ वाकये हुए जिनके बारे में अभी भी बात हो रही है और सोशल मीडिया पर थोक के भाव कमेन्ट आ रहे हैं. दो मौकों पर विराट कोहली इन घटनाओं के केंद्र में रहे. पहले तो उन्होंने अम्पायर की ओर नो-बॉल का इशारा किया जिसके बाद अम्पायर मरे इरेस्मस ने नो-बॉल भी दी.
भारतीय टीम का बांग्लादेश से मैच सम्पन्न हुआ और पॉइंट्स टेबल में भारत के नाम के आगे 2 पॉइंट और जुड़े. इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 184 रन बनाये और जवाब में बारिश से बाधित हुए मैच में बांग्लादेश में को 16 ओवर में 151 रन बनाने का टार्गेट मिला. ये मैच बांग्लादेश 5 रनों से हार गया. इस मैच के दौरान ऐसे कुछ वाकये हुए जिनके बारे में अभी भी बात हो रही है और सोशल मीडिया पर थोक के भाव कमेन्ट आ रहे हैं. दो मौकों पर विराट कोहली इन घटनाओं के केंद्र में रहे. पहले तो उन्होंने अम्पायर की ओर नो-बॉल का इशारा किया जिसके बाद अम्पायर मरे इरेस्मस ने नो-बॉल भी दी. उसके बाद फ़ील्डिंग के दौरान उन्होंने डीप बैकवर्ड पॉइंट से आ रहे थ्रो को बीच में रिले थ्रो करने का इशारा भर किया जिसपर बांग्लादेशी खिलाड़ी उनपर फ़ेक फ़ील्डिंग का आरोप लगाने लगे. इन आरोपों के बारे में मैच के बाद बात शुरू हुई. तब तक बांग्लादेश हार चुका था और इसके बारे में बात करने वालों का कहना था कि फ़ेक फ़ील्डिंग के लिये बांग्लादेश को 5 रनों की पेनाल्टी मिलनी चाहिये थी.
इस फ़ेक फ़ील्डिंग के बारे में बांग्लादेश के विकेटकीपर नूरुल हसन ने कहा कि अम्पायरों का ध्यान इस ओर खींचा गया था लेकिन उन्होंने कोहली और इंडिया के ख़िलाफ़ कोई ऐक्शन नहीं लिया. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के ऑपरेशन्स के चेयरमैन जलाल यूनुस ने भी ऐसा ही कुछ कहा. इन सभी बातों के बाद सोशल मीडिया पर ग़ैर भारतीय, ख़ासकर बांग्लादेशी और पाकिस्तानी यूज़र्स ने हल्ला कातना शुरू कर दिया. चीटिंग से लेकर बीसीसीआई और आईसीसी के बीच साठ-गांठ तक की बातें कही जाने लगीं. पाकिस्तानी यूज़र्स ने अपने मैच के आख़िरी ओवर में दी जाने वाली नो-बॉल का भी ज़िक्र करना शुरू कर दिया.
इस सब के बीच, याद आये कुछ ऐसे मौके, जब बांग्लादेश के गेम के दौरान या उनके प्रशंसकों ने ऐसी हरकतें कीं जो ठीक नहीं ठहरायी जा सकतीं या फिर जिन्होंने एक कड़वा स्वाद छोड़ा.
क्लिक करें: फेक फील्डिंग का वो नियम, जिसमें विराट कोहली पर आरोप लगाकर खुद फंस सकता है बांग्लादेश
1. बांग्लादेश वर्सेज़ श्रीलंका, निदाहास ट्रॉफ़ी 2018
निदाहास ट्रॉफ़ी के छठे मैच के आख़िरी ओवर में बांग्लादेश को जीतने के लिये 12 रन चाहिये थे. इसुरु उडाना की पहली गेंद डॉट गयी और ये एक बाउंसर थी. मुस्तफ़ीज़ुर को जो दूसरी गेंद मिली, वो भी एक पटकी हुई गेंद थी जो वो मिस कर गए. इसके बाद उन्होंने रन चुराना चाहा लेकिन उन्हें बॉलिंग वाले छोर पर रन-आउट कर दिया गया. वो वापस जा रहे थे लेकिन इतनी देर में शाकिब अल हसन नीचे उतारकर आये और बाउंड्री से अम्पायरों से कुछ बात करने की कोशिश करने लगे. सब्स्टिट्यूट फ़ील्डर दौड़कर अंदर आये और अम्पायरों और श्रीलंकाई खिलाड़ियों से बहस में उलझ गए. असल में शाकिब ने दूसरी गेंद पर लेग-अम्पायर को नो-बॉल का इशारा करते हुए देख लिया था. लेकिन फिर अम्पायर ने उसपर रन आउट तो दिया लेकिन नो-बॉल नहीं दी. इस वजह से बांग्लादेश को 5 की जगह 4 गेंद में 12 रन चाहिये थे. गर्मागर्मी के बीच सब्स्टिट्यूट फ़ील्डर से श्रीलंका के खिलाड़ी ने जाने को कहा और उसे दूसरी दिशा में धकेल दिया. इस धक्के ने बातचीत में अग्रेशन को और बढ़ा दिया और खिलाड़ी एक-दूसरे पर उंगलियां उठाने लगे. बंगलदेश के सभी खिलाड़ी बाउंड्री पर चीख-चिल्ला रहे थे. खेल काफ़ी देर तक रुका रहा और शाकिब अल हसन अपने बल्लेबाज़ों को वापस आने का इशारा करने लगे. काफ़ी देर की बहसबाज़ी के बाद मैच फिर से शुरू हुआ और महमूदुल्लाह ने 5वीं गेंद पर छक्का मारकर बांग्लादेश को जीत दिलाई.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.