Sweet Bobby Trailer: न कभी देखा-न मिली, प्यार में बदली 9 साल की दोस्ती, कैसे कैटफिशिंग का शिकार हुईं कीरत?
AajTak
बॉबी एक अच्छे परिवार से आते हैं. कुछ महीने बीते, साल बीते और हम लोगों के बीच काफी सारे मैसेजेज की अदला-बदली हुई. धीरे-धीरे उसने मुझे कहा कि वो मुझे प्यार करता है...
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते कुछ न कुछ नया रिलीज होता है, लेकिन 16 अक्टूबर को एक ऐसी कहानी रिलीज होने वाली है, जिसे देखकर शायद आपकी आंखें खुल जाएं. या फिर आपके होश उड़ जाएं. ये कहानी एक महिला की है, जिसका नाम कीरत है. वो कैटफिशिंग के जाल में फंस जाती है और उसकी जिंदगी के 10 साल इसमें बीत जाते हैं, तब जाकर उसे असलीयत का पता चलता है.
स्वीट बॉबीः माय कैटफिश नाइटमेयर का ट्रेलर रिलीज ट्रेलर में एक महिला नजर आ रही हैं, कीरत. 10 साल में इनकी जिंदगी एकदम पलट जाती है, कैसे? कीरत कहती हैं कि एक क्रेजी स्टोरी है जो मैं आप सबको सुनाना चाहती हूं. और इसे सुनने के बाद आपको मुझपर यकीन कर पाना मुश्किल होगा.
मेरी जिंदगी के 10 साल इसनमें बीते. मैं 32 साल की थी और करियर को लेकर काफी फोक्स्ड भी थी. मेरे दोस्तों की शादी हो रही थी और मैं अपनी शादी को लेकर भी सपने संजो रही थी. एक दिन मेरे पास एक लड़के की फ्रेंड रिक्वेस्ट का मैसेज आता है, जिसका नाम बॉबी होता है. मेरे और उसके काफी कॉमन फ्रेंड्स होते हैं. उसके बाद मेरी जिंदगी बदल जाती है.
बॉबी एक अच्छे परिवार से आते हैं. कुछ महीने बीते, साल बीते और हम लोगों के बीच काफी सारे मैसेजेज की अदला-बदली हुई. धीरे-धीरे उसने मुझे कहा कि वो मुझे प्यार करता है. बॉबी के दोस्तों और परिवार वालों ने कहा कि वो तुम्हारा साथ चाहता है. पर जब हम दोनों की बात वीडियो कॉल पर होती थी तो वो अपना चेहरा छिपा लेता था. ये कहकर कि मानसिक रूप से वो कम्फर्टेबल नहीं फेस दिखाने को लेकर. कहता था कि कई बार उसपर गोलियां भी चल चुकी हैं, इसलिए फेस छिपाना उसके लिए जरूरी है.
बॉबी मुझे लगातार मैसेज करने लगा. मैं बीमार हुई. खुद पर द्यान नहीं दे पा रही थी. मैं उसकी कॉल नहीं उठाती थी तो उसको बुरा लगता था. वो गुस्सा करता था. सोती भी मैं थी तो हमारी ऑनलाइन चैट चल रही होती थी. मैं सवाल कर रही थी. इतने में बॉबी सामने आता है और कहता है कि मैंने कभी तुमसे बात ही नहीं की. मैं टूट गई थी. क्या सच था क्या झूठ? कौन रियल बॉबी था. मैं किससे फोन पर बात कर रही थी वो भी मेरी जिंदगी के 9 साल तक. इन सब सवालों की जानकारी आपको इस डॉक्यूमेंट्री से मिल जाएगी. 16 अक्टूबर को ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. ये सच्ची घटना पर आधारित डॉक्यूमेंट्री है.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.