सीरियल 'उड़ने की आशा' में तेजस का हुआ पर्दाफाश, रौशनी ने छोड़ा घर, आएगा नया ट्विस्ट
AajTak
सास बहू बेटियां की टीम स्टार प्लस के सीरियल 'उड़ने की आशा' के सेट पर पहुंची जहां उन्होंने देखा कि तेजस रौशनी को ढूंढने की कोशिश करता है क्योंकि वो उसे छोड़कर चली जाती है. रौशनी कहां गई है, इसका पता लगाने सचिन और सायली भी तेजस के साथ जाते हैं.
स्टार प्लस के सीरियल 'उड़ने की आशा' में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. शो में सचिन सभी के सामने तेजस की सच्चाई को लाने वाला है. तेजस का सच जानने के बाद, रौशनी उसे छोड़कर घर से चली जाती है. सास बहू बेटियां की टीम हाल ही में सीरियल के सेट पर पहुंची जहां उन्होंने देखा कि तेजस रौशनी को ढूंढने की कोशिश करता है. तेजस बेहाल, परेशान हर जगह घूम रहा है क्योंकि उसे नहीं मालूम कि रौशनी कहां है. अब रौशनी कहां गई है, इसका पता लगाने सचिन और सायली भी तेजस के साथ जाते हैं.
रौशनी ने छोड़ा तेजस का घर
शो में तेजस की सच्चाई का पता लगने के बाद रौशनी को बहुत तकलीफ होती है. वो उसे और उसके घर को छोड़कर कहीं चली जाती है जिसके बारे में तेजस को नहीं पता है. लेकिन सचिन और सायली को रौशनी के बारे में एक ब्यूटी पार्लर से पता चलता है. वो ब्यूटी पार्लर में किसी जगह का पता पूछने आई थी, जहां उसे जाना था. तेजस, सचिन और सायली, रौशनी को ढूंढने के लिए उस गांव में पहुंच जाते हैं लेकिन किसी को भी उसके बारे में नहीं पता होता.
बाद में तीनों एक घर में पहुंचते हैं जहां उसे एक औरत मिलती है. वहां एक बच्चा भी मौजूद होता है. तेजस उस औरत से रौशनी के बारे में पूछता है लेकिन उसे रौशनी के बारे में कुछ नहीं मालूम होता. ये बात सुनकर तेजस फूट-फूटकर रोने लगता है और रौशनी से वो कितना प्यार करता है इसके बारे में भी बताता है. लेकिन आखिर रौशनी गई कहां और क्या है उस औरत और बच्चे का राज, ये तो आने वाले एपिसोड्स में ही देखने को मिल पाएगा.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.