शाहरुख खान मुझे बेटी जैसा मानते हैं, हर मुश्किल में पहला फोन उन्हें किया, बोलीं अनन्या पांडे
AajTak
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे हाल ही में एक पॉडकास्ट में पहुंची जहां उन्होंने शाहरुख खान के बारे में कई सारी बाते कहीं. उन्होंने शाहरुख को एक अच्छा पिता बताया. उन्होंने बताया कि शाहरुख उन्हें भी अपनी बेटी जैसा मानते हैं.
बॉलीवुड में शाहरुख खान को 'किंग' उनके फैंस यूं ही नहीं कहते हैं. उन्होंने कई मौकों पर अपने आप को किंग साबित किया है फिर चाहे वो उनकी फिल्में हो या उनका स्वभाव. शाहरुख हर किसी के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बना ही लेते हैं. शाहरुख के बच्चे उनके लिए कितने प्यारे हैं, इसका अंदाजा वो कई बार पब्लिक में दे चुके हैं. शाहरुख अपने बच्चों के अलावा अपने दोस्तों के बच्चों पर भी ढेर सारा प्यार लुटाते हैं.
एक्ट्रेस अनन्या पांडे जो एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं, हाल ही में शाहरुख खान के बारे में बात करते हुए नजर आईं. अनन्या ने बताया कि शाहरुख उनपर भी सुहाना जितना प्यार लुटाते हैं. सुहाना और अनन्या बचपन से अच्छी दोस्त हैं और आईपीएल के मैचों के दौरान भी वो सुहाना और शाहरुख के साथ नजर आती रही हैं. अनन्या ने शाहरुख खान को 'एक भावनात्मक रूप से मौजूद इंसान' बताया.
'शाहरुख खान बहुत रियल इंसान हैं'
हाल ही में एक पॉडकास्ट में अनन्या से शाहरुख खान के चार्म के बारे में पूछा गया था. अनन्या ने इसका जवाब देते हुए कहा, 'ये वो चार्म ही है जो उन्हें किंग बनाता है. जब आप किंग होते हैं और आप सामने वाले को ये यकीन दिलाते हैं कि आप किंग हैं. वो ऐसा करते हैं. जिस तरह से वो अपने आप को सभी के सामने रखते हैं, वो बहुत रियल हैं.'
'अगर आप उनके पुराने इंटरव्यू देखेंगे वो हमेशा दिमाग में जो आया है वही बोले हैं. वो हमेशा सच्चे और असली रहे हैं. अगर वो गुस्सा है तो वो गुस्सा है, अगर वो इमोशनल हैं तो इमोशनल हैं, अगर वो खुश हैं तो खुश हैं. मैंने उनके सभी चेहरे देखे हैं.'
'अपनी बेटी जैसा मानते हैं शाहरुख'
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.