Sushmita Sen के गलत अकाउंट को टैग करने पर ट्रोल हुए ललित मोदी, पोस्ट शेयर कर लगाई हेटर्स की क्लास
AajTak
यूजर्स ने लगातार दोनों के रिश्ते और सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर जमाई हुई है. शनिवार को कई यूजर्स ने इस बात को नोटिस किया था कि ललित मोदी ने अपने ट्वीट में गर्लफ्रेंड सुष्मिता सेन के पैरोडी अकाउंट को टैग किया हुआ है. यूजर्स का इतना देखना था कि उन्होंने ललित मोदी से मजे लेने शुरू कर दिए. अब ललित ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट के जरिए ट्रोल्स को जवाब दिया है.
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और ललित मोदी (Lalit Modi) अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस रिश्ते के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. हर तरफ ललित और सुष्मिता के अफेयर के चर्चे हो रहे हैं. कई यूजर्स इस बात पर अभी भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं. वहीं कई उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.
ट्रोल्स को ललित मोदी का जवाब
यूजर्स ने लगातार दोनों के रिश्ते और सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर जमाई हुई है. शनिवार को कई यूजर्स ने इस बात को नोटिस किया था कि ललित मोदी ने अपने ट्वीट में गर्लफ्रेंड सुष्मिता सेन के पैरोडी अकाउंट को टैग किया हुआ है. ललित ने अपने ट्विटर अकाउंट से सुष्मिता संग ढेरों रोमांटिक फोटोज शेयर की थीं. इसी के साथ उन्होंने अपने रिश्ते में होने का ऐलान भी किया था. लेकिन उनसे एक गलती हो गई. उन्होंने सुष्मिता के असली ट्विटर अकाउंट की जगह किसी पैरोडी पेज को टैग कर दिया. यूजर्स का इतना देखना था कि उन्होंने ललित मोदी से मजे लेने शुरू कर दिए. अब ललित ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट के जरिए ट्रोल्स को जवाब दिया है.
अपने इस पोस्ट में ललित मोदी ने मीडिया और ट्रोल्स को लताड़ा है. उनका कहना है कि उन्होंने सुष्मिता सेन के सही अकाउंट को टैग किया था, इसमें ट्रोल करने वाली कोई बात नहीं थी. ललित का कहना है कि उन्हें समझ नहीं आता कि लोग उन्हें ट्रोल करने के लिए इतने उत्सुक क्यों रहते हैं. उन्होंने लिखा कि मुझे लगता है कि हम आज भी पुराने जमाने में रह रहे हैं कि दो लोग दोस्त नहीं हो सकते, और अगर उनके बीच केमिस्ट्री है और समय सही है तो जादू हो सकता है. मेरी आप लोगों को सलाह है कि जियो और जीने दो.
ललित बोले- खुशी में खुश होना सीखो
अपने पोस्ट में आगे ललित मोदी ने लिखा कि उनकी पहली पत्नी मीनल मोदी उनकी दोस्त थी. उन्होंने बताया कि उनकी और मीनल की दोस्ती 12 साल पुरानी थी. वह ललित की मां की दोस्त नहीं थी. यह गॉसिप अपने फायदे के लिए लोगों ने फैलाई थी. दूसरे की खुशी में खुश होना सीखो. साथ ही ललित ने लिखा कि वह अपना सिर हमेशा उठाकर चलते हैं. सब उन्हें भगौड़ा कहते है, कोई बताए कि किस कोर्ट ने उन्हें मुजरिम करार किया है. ललित ने कहा कि कोई उन्हें बता दे जो उन्होंने देश में बनाया है, वो किसी और ने किया है या नहीं.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.