
Celebrity MasterChef: अर्चना से परेशाना हुईं उषा ताई, बोलीं- ये मुझे यहां मिल गई पर भगवान करें ऊपर न मिलें
AajTak
सोनी लिव पर 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का आगाज हो चुका है. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ ' के सेट पर पहुंची थी. जहां अर्चना और उषा ताई प्यार भरे नोक झोंक कर रहे थे.
सोनी लिव पर 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का आगाज हो चुका है. यह शो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. इस शो में कई टीवी स्टार्स कुकिंग करते हुए नजर आने वाले हैं. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में फराह खान, विकास खन्ना और रणबीर बरार जज की भूमिका में हैं. 27 जनवरी को रात 8 बजे शो का पहला एपिसोड टेलीकास्ट किया गया.
अर्चना और उषा की नोक झोंक
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ ' के सेट पर पहुंची थी. जहां अर्चना और उषा ताई प्यार भरे नोक झोंक कर रहे थे. दोनों की जोड़ी सास-बहू की तरह लग रही थी. अर्चना मजाक में कहती है अगर मैं और उषा ताई पार्टनर बन गए तो शायद ही कोई डिश होगी जो अच्छी बनें. ये हमेशा चिक-चिक करती रहती हैं. कुछ पूछने पर कहती हैं, तुम्हें दिखता नहीं है क्या.
उषा ताई कहती हैं, है भगवान यह मुझे ऊपर न मिले
सबसे ज्यादा फनी अर्चना का यह कहना होता है कि वह कुछ बोलती ही नहीं है. जबकि तब से वह बोले ही जा रही होती है. उनकी इस बात को सुनकर उषा ताई भी कहती हैं, देखो यह कुछ बोलती ही नहीं है. अर्चना हंसते हुए कहती है, 'मैं कुछ भी करूं इन्हें पसंद ही नहीं आता. मैं उन्हें गले लगाती हूं, किस करती हूं तब भी ये मुझसे दूर भागती हैं. इसपर उषा ताई मजाक में कहती हैं, ये मुझे यहां मिल गई पर भगवान करें ऊपर न मिलें. तब अर्चना कहती हैं यह मुझपर सास की तरह हक जताती है.
अर्चना खुद बनाएगी अपना होटल

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण उन एक्ट्रेस में से हैं, जिन्होंने ग्लोबल स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं. हाल ही में, दीपिका ने एक मशहूर मैगजीन के कवर पर जगह बनाई है, जहां वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से अकेली रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर 'मोस्ट इनफ्लुएंशल वुमन 2025' की पावर लिस्ट में 50 लीडर्स के बीच शामिल हुई हैं.

होली वाले वीकेंड में बॉलीवुड से कोई बड़ी धमाकेदार फिल्म थिएटर्स में नहीं रिलीज हुई. जबकि बिना प्रमोशन और शोर-शराबे के आई जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमेट' ने ठीकठाक शुरुआत की. 'छावा' को बड़ा फायदा हुआ जो अब सीधा शाहरुख के रिकॉर्ड को चैलेंज करने जा रही है. आइए बताते हैं होली वाले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर क्या हुआ.