
सीरियल 'पॉकेट में आसमान' में रानी को बनना है डॉक्टर, मगर शादी के बाद कैसे पूरा होगा सपना?
AajTak
स्टार प्लस सीरियल 'पॉकेट में आसमान' एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसे डॉक्टर बनना रहता है, लेकिन मजबूरी में जल्दी शादी करनी पड़ती है. रानी एक ऐसी लड़की है जिसे लाइफ में सब कुछ चाहिए. उसे अच्छा करियर तो चाहिए ही साथ ही पति, बच्चे एक अच्छी फैमली सब कुछ चाहिए.
स्टार प्लस सीरियल 'पॉकेट में आसमान' एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसे डॉक्टर बनना होता है, लेकिन मजबूरी में जल्दी शादी करनी पड़ती है. रानी एक ऐसी लड़की है जिसे लाइफ में सब कुछ चाहिए. उसे अच्छा करियर तो चाहिए ही साथ ही पति, बच्चे एक अच्छी फैमली सब कुछ चाहिए. रानी के पति भी डॉक्टर ही हैं और वह रानी की इस जर्नी में मदद तो करते हैं, पर उसे डर रहता है कि वह सब कुछ कैसे मैनेज करेगी. कैसे वह प्रेगनेंसी के दौरान आने वाले उतार-चढ़ाव के साथ अपने डॉक्टर की पढ़ाई पूरी करेगी.
घर के जिम्मेदारी निभाते हुए बनती है डॉक्टर
सीरियल 'पॉकेट में आसमान' में शादी के बाद भी रानी डॉक्टर बनने का सपना नहीं छोड़ती. वह घर के जिम्मेदारी निभाते हुए डॉक्टर की पढ़ाई करती हैं. प्रेगनेंसी के दौरान ही एग्जाम भी देती है और एक अच्छी डॉक्टर भी बनती है. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम ''पॉकेट में आसमान' के सेट पर पहुंची थी. जहां रानी डॉक्टर से प्रेगनेंसी की सलाह तो लेते ही हैं साथ ही उनसे डॉक्टर के करियर में आने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में भी जानती है.
डॉक्टर रानी को बताती है कि एक डॉक्टर का काम 24X7 का होता है. ऐसे में फैमली और पति का स्पोर्ट काफी जरूरी हो जाता है. अगर उनका स्पोर्ट रहता है तो आप दोनों जिम्मेदारी अच्छे से निभा सकते हो.
प्रेगनेंसी के दौरान क्या-क्या समस्याएं हो सकती है
इसके बाद डॉक्टर रानी को प्रेगनेंसी के दौरान क्या-क्या समस्याएं हो सकती है, इसके बारे में बताती है. वह कहती है प्रेगनेंसी के शुरुआती 3 महीने काफी डिफिकल्ट होते हैं. इस दौरान मन चिड़चिड़ा हो जाता है, शरीर में कई बदलाव आने लगते हैं, थकान महसूस होती है. तो वहीं प्रेगनेंसी के अगला तीन महीना काफी अच्छा होता है. आखिरी तीन महीनों में काफी परेशानी होती है. इस समय फिजिकल परेशानी काफी बढ़ जाती है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण उन एक्ट्रेस में से हैं, जिन्होंने ग्लोबल स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं. हाल ही में, दीपिका ने एक मशहूर मैगजीन के कवर पर जगह बनाई है, जहां वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से अकेली रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर 'मोस्ट इनफ्लुएंशल वुमन 2025' की पावर लिस्ट में 50 लीडर्स के बीच शामिल हुई हैं.

होली वाले वीकेंड में बॉलीवुड से कोई बड़ी धमाकेदार फिल्म थिएटर्स में नहीं रिलीज हुई. जबकि बिना प्रमोशन और शोर-शराबे के आई जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमेट' ने ठीकठाक शुरुआत की. 'छावा' को बड़ा फायदा हुआ जो अब सीधा शाहरुख के रिकॉर्ड को चैलेंज करने जा रही है. आइए बताते हैं होली वाले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर क्या हुआ.