
आमिर संग किया काम, फिल्म फ्लॉप होने पर एक्ट्रेस ने गंवाए प्रोजेक्ट, बोली- सब छोड़ देना चाहती थी
AajTak
अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में फातिमा सना शेख ने बताया है कि कैसे उनकी फिल्म 'थग्स ऑफ हिंदोस्तान' के फ्लॉप होने की वजह से उन्हें दो फिल्मों से निकाल दिया गया था. साथ ही एक्ट्रेस ने कम आत्मविश्वास और इंपोस्टर सिंड्रोम से अपने स्ट्रगल पर भी बात की.
फातिमा सना शेख बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने आमिर खान के साथ फिल्म 'दंगल' में काम कर खूब सराहना बटोरी थी. हालांकि आमिर के साथ ही आई उनकी फिल्म 'थग्स ऑफ हिंदोस्तान' के चलते उन्हें करियर में मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा. अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में फातिमा ने बताया है कि कैसे उनकी फिल्म के फ्लॉप होने की वजह से उन्हें दो फिल्मों से निकाल दिया गया था. साथ ही एक्ट्रेस ने कम आत्मविश्वास और इंपोस्टर सिंड्रोम से अपने स्ट्रगल पर भी बात की.
सबकुछ छोड़ना चाहती थीं फातिमा
बॉलीवुड बबल संग बातचीत में फातिमा सना शेख ने कहा, 'एक वक्त था जब मैं काम नहीं करना चाहती थी. मैं धर्मशाला जाना चाहती थी, जहां मैंने एक घर तीन-चार महीने के लिए किराए पर लिया हुआ था. मैं वहां रहना चाहती थी. मेरी सोच ऐसी बन गई थी कि मैं पहाड़ों में अकेली रहना चाहती थी और कैफे खोलना चाहती थी. मैं खुद की तलाश कर रही थी. मैं करियर के पीछे भागना और प्रोफेशनल जिंदगी में आगे बढ़ना चाहती थी, लेकिन साथ ही ये समझने की भी कोशिश कर रही थी कि मैं कौन हूं. मुझे नहीं पता था मैं कौन हूं.'
उन्होंने आगे कहा, 'साथ ही मैं कॉन्फिडेंट नहीं थी, न अपनी कला में और न ही अपने आप में. तो जब मुझे सोलो (लीड) फिल्में ऑफर हुईं तो मुझे लगा कि मेरा सच बाहर आ जाएगा कि मैं अच्छी एक्टर नहीं हूं. मुझे खुद पर इतना कम विश्वास था.' फातिमा ने बताया कि उनके आसपास के लोगों के सपोर्ट की वजह से उनके मेंटल स्टेट की बेहतरी हुई है.
अनुराग बसु ने दी हिम्मत
फातिमा ने अपने आत्मविश्वास के दोबारा बनने और बढ़ने का क्रेडिट डायरेक्टर अनुराग बसु को दिया. उन्होंने कहा, 'उन्हें पता भी नहीं है कि उन्होंने मेरे लिए क्या किया है. हम लूडो की शूटिंग कर रहे थे और तब तक थग्स ऑफ हिंदोस्तान का प्रोडक्शन पूरा हो गया था. मेरा आत्मविश्वास बहुत कम था. एक परफॉर्मर के रूप में मैंने जो भी निर्णय लिया, मैं उनसे उसे डिस्कस कर रही थी. मैं नहीं कह सकती थी कि जो भी मैं कर रही हूं वो अच्छा है या बुरा. उन्होंने कहा- खुद पर इतना शक मत करो. तुम अच्छी हो. अपने इंस्टिंक्ट के साथ जाओ, तुम्हारा इंस्टिंक्ट सही होगा. ये शब्द उस शख्स के मुंह से निकले थे जिसे मैं बहुत मानती हूं. जिनपर मुझे विश्वास है कि एक्टर्स के लिए वो बेस्ट डायरेक्टर्स में से एक है. तब मुझमें कुछ बदलना शुरू हुआ.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण उन एक्ट्रेस में से हैं, जिन्होंने ग्लोबल स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं. हाल ही में, दीपिका ने एक मशहूर मैगजीन के कवर पर जगह बनाई है, जहां वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से अकेली रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर 'मोस्ट इनफ्लुएंशल वुमन 2025' की पावर लिस्ट में 50 लीडर्स के बीच शामिल हुई हैं.

होली वाले वीकेंड में बॉलीवुड से कोई बड़ी धमाकेदार फिल्म थिएटर्स में नहीं रिलीज हुई. जबकि बिना प्रमोशन और शोर-शराबे के आई जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमेट' ने ठीकठाक शुरुआत की. 'छावा' को बड़ा फायदा हुआ जो अब सीधा शाहरुख के रिकॉर्ड को चैलेंज करने जा रही है. आइए बताते हैं होली वाले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर क्या हुआ.