
इमोशनल सीन के लिए बुरे दिनों को याद करते हैं शाहिद कपूर, बताई 'देवा' फिल्म करने की वजह
AajTak
शाहिद कपूर से एक इवेंट में कई सवाल पूछे गए. किसी को एक्टर के स्ट्रगल के बारे में जानना था, तो किसी को उनकी हेल्थ की चिंता थी. इसके अलावा फैंस के बीच फिल्म 'देवा' को लेकर उत्साह भी देखने को मिल रहा है.
शाहिद कपूर इस शुक्रवार अपनी फिल्म 'देवा' के साथ सिनेमाघरों में लौट रहे हैं. इस फिल्म में वो पहली बार एक पुलिसवाले का रोल निभाते नजर आएंगे. फिल्म के टीजर और ट्रेलर में एक्टर को दमदार रूप में देखा जा रहा है. चॉकलेट बॉय से एंग्री यंग मैन बन चुके शाहिद कपूर का नया अवतार फैंस का फेवरेट बन चुका है. फिल्म 'देवा' की रिलीज से पहले शाहिद ने X पर फैंस संग Q&A सेशन किया. यहां उन्होंने अपनी नई पिक्चर के साथ-साथ कुछ और चीजों पर भी बात की.
सेशन के दौरान शाहिद कपूर से तमाम फैंस ने कई अलग-अलग चीजों पर सवाल पूछे. किसी को एक्टर के स्ट्रगल के बारे में जानना था, तो किसी को उनकी हेल्थ की चिंता थी. इसके अलावा फैंस के बीच फिल्म 'देवा' को लेकर उत्साह भी देखने को मिल रहा है. यूजर्स फिल्म से जुड़ी छोटी-बड़ी बातें जानना चाहते हैं. आइए बताएं कि शाहिद कपूर ने इन सभी को क्या जवाब दिए.
'देवा' के बारे में यूजर्स ने पूछे सवाल
एक यूजर ने शाहिद कपूर से पूछा कि फिल्म 'देवा' की स्क्रिप्ट में उन्हें क्या दिलचस्प लगा था? इसपर शाहिद ने कहा- 'मेरी दिलचस्पी देवा के किरदार में थी. कॉप थ्रिलर एक रियल, रॉ, एजी और इंटेंस स्पेस है. मुझे ये बहुत फ्रेश लगा और मैंने हिंदी फिल्मों में काफी वक्त से ऐसा कुछ देखा भी नहीं है.'
दूसरे यूजर ने शाहिद से पूछा कि फिल्म 'देवा' में उनके लिए सबसे मुश्किल सीन कौन-सा था? शाहिद ने जवाब दिया- 'प्री क्लाइमैक्स सीन करना मेरे लिए काफी मुश्किल था'.इसके अलावा शाहिद कपूर ने अपने किरदार देवा के बारे में भी कुछ बातें बताईं.
शाहिद ने किया स्ट्रगल-हुए बुली

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.