
महाकुंभ में भगदड़ के बाद मिलिंद सोमन लगाई थी संगम में डुबकी, घटना पर जताया दुख
AajTak
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस समय महाकुंभ मेले का भव्य आयोजन जारी है. आम आदमी के साथ-साथ बॉलीवुड की दुनिया के भी कई सारे सितारे महाकुंभ में पहुंच रहे हैं. हाल ही में एक्टर-मॉडल मिलिंद सोमन भी अपनी पत्नी के साथ महाकुंभ स्नान करने पहुंचे.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस समय महाकुंभ मेले का भव्य आयोजन जारी है. 12 साल में होने वाले इस महाकुंभ में आने के लिए हर कोई उत्साहित रहता है. आम आदमी के साथ-साथ बॉलीवुड की दुनिया के भी कई सारे सितारे महाकुंभ में पहुंचकर संगम में डुबकी लगा रहे हैं. हाल ही में एक्टर-मॉडल मिलिंद सोमन भी अपनी पत्नी अंकिता कोनवर के साथ महाकुंभ स्नान करने पहुंचे थे.
महाकुंभ पहुंचे मिलिंद सोमन, किया संगम में स्नान
मिलिंद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि वो प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे थे. वो मौनी अमावस्या के शुभ दिन पर महाकुंभ में संगम के अंदर स्नान करने पहुंचे थे. एक्टर ने अपने कैप्शन में वहां का अनुभव भी शेयर किया. मिलिंद ने लिखा- मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं मौनी अमावस्या के शुभ दिन पर अपनी पत्नी अंकिता कोनवर के साथ महाकुंभ पहुंचा.
'इस तरह का पवित्र स्थान और अनुभव मुझे याद दिलाता है कि मैं इस दुनिया में कितना छोटा और महत्वहीन हूं और हम यहां जो हर पल हैं वो इतना खास है. भले ही मेरा दिल भरा हुआ है, मैं भगदड़ की घटना से बेहद दुखी हूं और मेरी प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनों को खो दिया है. हर हर गंगे, हर हर महादेव.'
दरअसल प्रयागराज के महाकुंभ में हाल ही में एक दर्दनाक हादसा हुआ था. रात करीब 2 बजे संगम नोज पर भगदड़ मच गई थी. जिसके कारण इस हादसे में कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 60 लोग घायल हो गए थे.
सैम मानेकशॉ का किरदार निभा चुके मिलिंद

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.