Suryakumar Yadav T20 WC: सूर्या का तप! जब अफ्रीका के सामने घुटने टेक रहे थे दिग्गज, तब अकेले बॉलर्स पर बरसे
AajTak
सूर्यकुमार यादव की कमाल की फॉर्म टीम इंडिया के लिए वरदान साबित हो रही है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ जब भारतीय टीम मुश्किल में थी, तब एक बार फिर सूर्या ने भारत की पारी को संभाला और सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. हालांकि, अंत में भारत की इस मैच में हार ही हुई.
टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का मुकाबला रविवार को साउथ अफ्रीका से हुआ. इस टूर्नामेंट में पहली बार हुआ जब टीम इंडिया के बल्लेबाज मुश्किल में दिखाई दिए और उनके पास बॉलर्स के हमले का जवाब नहीं दिया. यहां टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उसकी शुरुआत भुलाने लायक हुई. भारत की आधी टीम 50 के स्कोर से पहले ही आउट हो गई, ऐसे मुश्किल वक्त में सिर्फ सूर्यकुमार यादव ही टीम इंडिया के काम आए. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने पर्थ की इस मुश्किल पिच पर 68 रनों की पारी खेली. सूर्या ने यहां 40 बॉल में 68 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के निकले. सूर्या का स्ट्राइक रेट 170 का रहा. खास बात ये है कि जिस पिच पर भारत के अन्य बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे और अपना विकेट फेंक रहे थे, वहां सूर्यकुमार यादव ने कमाल कर दिया. सूर्यकुमार यादव ने दिनेश कार्तिक के साथ 52, रविचंद्रन अश्विन के साथ 23 रनों की साझेदारी की. इन्हीं पारियों के दमपर भारत 49-5 से 133 के स्कोर तक पहुंच पाया. वरना टीम इंडिया की हालत काफ खराब लग रही थी. सूर्यकुमार यादव की शानदार फॉर्म इस वर्ल्ड कप में भारत के काम आ रही है. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सूर्यकुमार यादव • बनाम पाकिस्तान- 15 (10) • बनाम नीदरलैंड्स- 51* (25) • बनाम दक्षिण अफ्रीका- 68 (40)अफ्रीका के सामने बाकी दिग्गज ढेर सूर्यकुमार यादव से अलग अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो बड़े-बड़े दिग्गज साउथ अफ्रीका के सामने फेल साबित हुए. कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 15 रन बना पाए, तो केएल राहुल एक बार फिर 9 रन बनाकर आउट हो गए. इस बार किंग विराट कोहली का बल्ला भी नहीं चला और वह सिर्फ 12 रन बना पाए. टीम इंडिया की हालत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत ने अपने पांच विकेट 49 के स्कोर पर गंवा दिए थे.
साल 2022 में सूर्यकुमार यादव (टी-20 इंटरनेशनल) • मैच- 26 • रन- 935 • औसत- 42.50 • अर्धशतक- 8, शतक-1 • स्ट्राइक रेट- 183.69
आपको बता दें कि टीम इंडिया की इस मैच में पांच विकेट से हार हुई थी. भारत ने अभी तक टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में तीन मैच खेले हैं, इनमें से दो में जीत और एक में हार नसीब हुई है. भारत को अभी दो मैच और खेलने हैं, ऐसे में उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद है.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.