Suryakumar Yadav IPL 2023: सूर्या पर 'ग्रहण': 6 पारियों में 4 गोल्डन डक... क्या हो सकते हैं बड़े कारण?
AajTak
ICC टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में पूरी तरह खामोश दिख रहा है. पिछली 6 पारियों की बात करें तो सूर्या 4 बार गोल्डन डक का शिकार हो चुके हैं.
Suryakumar Yadav IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन अपने भरपूर रोमांच के साथ आगे बढ़ रहा है. 5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने जीत का खाता खोल लिया है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स लगातार शुरुआती 4 मैच गंवा चुकी है. इस सीजन में खिलाड़ियों के बल्ले से जमकर रनों की बरसात भी देखने को मिल रही है.
निकोलस पूरन, अजिंक्य रहाणे, जोस बटलर और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमा चुके हैं. मगर इन सबके बीच ICC टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला खामोश दिख रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे सूर्या पर ग्रहण लग गया हो.
IPL में सूर्या का प्रदर्शन बेहद फीका
सूर्या के फ्लॉप शो का अंदाजा आप उनकी पिछली 6 पारियों से लगा सकते हैं. इस दौरान सूर्या 4 बार गोल्डन डक (पहली बॉल पर बगैर खाता खोले आउट) का शिकार हो चुके हैं. आईपीएल से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों में सूर्या ने गोल्डन डक की हैट्रिक लगाई थी. इस तरह वो अपनी पिछली 6 पारियों में 4 बार पहली बॉल पर बगैर खाता खोले आउट हुए हैं. सूर्या को लगातार मौके देना भारतीय टीम को बेहद भारी पड़ा और उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-2 से वनडे सीरीज गंवाई थी. अब आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सूर्या का प्रदर्शन बेहद फीका है..
क्या ये सूर्या का खराब फॉर्म है?
आखिर सूर्या के इस खराब प्रदर्शन की बड़ी वजह क्या हो सकती है... क्या ये खराब फॉर्म है ? हम इसी तरह के कुछ सवालों के जवाब जानने की कोशिश करेंगे. इसमें समझने वाली बात ये भी है कि टी20 फटाफट वाला गेम होता है. मंगलवार रात सूर्या जब दिल्ली के खिलाफ बैटिंग करने आए, तब 16वां ओवर खत्म होने वाला था. टीम को 25 गेंदों पर 34 रनों की जरूरत थी.
IND vs ENG 1st T20I Match Highlights: भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया, जो ऐतिहासिक रहा. दरअसल, भारत-इंग्लैंड के बीच क्रिकेट इतिहास का यह ऐसा पहला टी20 मैच रहा है, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा में से कोई भी नहीं खेला है.
IND vs ENG Playing 11: भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग-11 में 3 स्पिनर्स को जगह दी. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मैदान पर उतरने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा.
India Jersey For Champions Trophy 2025: अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 होनी है. यह टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत होगा. मगर इससे पहले यह सवाल काफी घूम रहा है कि भारतीय टीम की जर्सी पर मेजबान देश पाकिस्तान का नाम होगा या नहीं? इस पर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्पष्ट बयान दिया है.
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है. साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल टीम में भी सेलेक्ट नहीं किया गया. हालांकि संजू को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है. अब इन सभी मामलों पर संजू के पिता सैमसन विश्वनाथ ने भावुक होकर बड़ा बयान दिया है.
भारत दौरे पर इंग्लैंड टीम सबसे पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा. टी20 के बाद भारत-इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. चैम्पियंस ट्रॉफी भी वनडे फॉर्मेट में होगी. ऐसे में यह सीरीज दोनों टीमों के लिए एक प्रैक्टिस के तौर पर होने वाली है. सीरीज का पहला वनडे 6 फरवरी को नागपुर में होगा.
चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की टीम से खेलते नजर आ सकते हैं. दिल्ली टीम को रेलवे के खिलाफ मैच खेलना है. यह मुकाबला 30 जनवरी से होगा. इसमें कोहली खेलते नजर आ सकते हैं. कोहली आखिरी बार 2012 में रणजी मैच खेलने उतरे थे. उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में आखिरी बार रणजी मैच खेला था.