
Suryakumar Yadav IPL 2023: सूर्या पर 'ग्रहण': 6 पारियों में 4 गोल्डन डक... क्या हो सकते हैं बड़े कारण?
AajTak
ICC टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में पूरी तरह खामोश दिख रहा है. पिछली 6 पारियों की बात करें तो सूर्या 4 बार गोल्डन डक का शिकार हो चुके हैं.
Suryakumar Yadav IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन अपने भरपूर रोमांच के साथ आगे बढ़ रहा है. 5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने जीत का खाता खोल लिया है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स लगातार शुरुआती 4 मैच गंवा चुकी है. इस सीजन में खिलाड़ियों के बल्ले से जमकर रनों की बरसात भी देखने को मिल रही है.
निकोलस पूरन, अजिंक्य रहाणे, जोस बटलर और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमा चुके हैं. मगर इन सबके बीच ICC टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला खामोश दिख रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे सूर्या पर ग्रहण लग गया हो.
IPL में सूर्या का प्रदर्शन बेहद फीका
सूर्या के फ्लॉप शो का अंदाजा आप उनकी पिछली 6 पारियों से लगा सकते हैं. इस दौरान सूर्या 4 बार गोल्डन डक (पहली बॉल पर बगैर खाता खोले आउट) का शिकार हो चुके हैं. आईपीएल से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों में सूर्या ने गोल्डन डक की हैट्रिक लगाई थी. इस तरह वो अपनी पिछली 6 पारियों में 4 बार पहली बॉल पर बगैर खाता खोले आउट हुए हैं. सूर्या को लगातार मौके देना भारतीय टीम को बेहद भारी पड़ा और उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-2 से वनडे सीरीज गंवाई थी. अब आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सूर्या का प्रदर्शन बेहद फीका है..
क्या ये सूर्या का खराब फॉर्म है?
आखिर सूर्या के इस खराब प्रदर्शन की बड़ी वजह क्या हो सकती है... क्या ये खराब फॉर्म है ? हम इसी तरह के कुछ सवालों के जवाब जानने की कोशिश करेंगे. इसमें समझने वाली बात ये भी है कि टी20 फटाफट वाला गेम होता है. मंगलवार रात सूर्या जब दिल्ली के खिलाफ बैटिंग करने आए, तब 16वां ओवर खत्म होने वाला था. टीम को 25 गेंदों पर 34 रनों की जरूरत थी.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.