
Suresh Raina: सीएसके की जर्सी में प्रैक्टिस कर रहे सुरेश रैना, क्या आईपीएल में करेंगे वापसी?
AajTak
सुरेश रैना ने एक बार फिर से प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है. रैना आईपीेएल के इतिहास में पांचवें सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. रैना ने 205 आईपीएल मुकाबलों में 5,528 रन बनाए हैं. उनसे आगे केवल विराट कोहली, शिखर धवन, डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा हैं. वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
सु्रेश रैना का शुमार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सफलतम बल्लेबाजों में होता है. रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए ढेरों रन बनाए इसके बावजूद उन्हें आईपीएल 2022 की नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था. आईपीएल नीलामी से पहले सीएसके द्वारा रैना को रिटेन नहीं करने के फैसले से फैन्स काफी मायूस थे. ऐसे में उन्हें उम्मीद थी कि सीएसके ऑक्शन में जरूर रैना पर बोली लगाएगी, लेकिन फैन्स की उम्मीदें एक बार फिर से टूट गईं और फ्रेंचाइजी ने रैना पर बोली नहीं लगाई.
अब सुरेश रैना एकबार फिर सीएसके की पीली जर्सी में प्रैक्टिस करते दिखाई दिए हैं. रैना अपने गृहनगर गाजियाबाद में प्रैक्टिस कर रहे हैं जिसका वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. ऐसे में इस बात की चर्चा जोरों पर हैं कि रैना शायद आईपीएल 2023 में फिर से चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते दिखें. चूंकि भारतीय क्रिकेट का घरेलू सीजन अगले महीने फिर से शुरू होने वाला है. ऐसे में रैनाआईपीएल 2023 में वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट के जरिए अपनी फॉर्म एवं फिटनेस साबित करने का प्रयास करें.
रैना 2008 से ही से सीएसके का नियमित हिस्सा (दो साल के निलंबन को छोड़कर) रहे हैं. रैना ने सालों से टीम की सफलता में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हालांकि सीएसके और रैना के बीच रिश्ते में कड़वाहट तब शुरू हो गई, जब इस स्टार क्रिकेटर ने आईपीएल 2020 से बाहर रहने का विकल्प चुना और यूएई में आयोजित टूर्नामेंट के शुरू होने से कुछ दिन पहले टीम छोड़ दी. सीएसके ने उन्हें आईपीएल 2021 के लिए टीम में बरकरार रखा था, लेकिन उन्हें सभी मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला.
रैना सीएसके के सबसे सफल बल्लेबाज
आईपीएल 2022 की नीलामी में अनसोल्ड रहने वाले सुरेश रैना का बेस प्राइस दो करोड़ रुपए था. रैना आईपीएल के इतिहास में पांचवें सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. सीएसके की ओर से चार आईपीएल खिताब जीतने वाले सुरेश रैना ने 205 आईपीएल मुकाबलों में 5,528 रन बनाए हैं. उनसे आगे केवल विराट कोहली, शिखर धवन, डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा हैं. वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
सुरेश रैना का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.