Super Over in World Cup History: बाउंड्री काउंट या सुपर ओवर... जानिए फाइनल-सेमीफाइनल मैच टाई हुए तो क्या होगा?
AajTak
वनडे वर्ल्ड कप 2023 की चारों सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो गई हैं. यह टीमें भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम की सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से टक्कर होगी. जबकि चौकर्स कही जाने वाली साउथ अफ्रीका के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी.
Super Over in World Cup History: भारत की मेजबानी में खेला जा रहा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 रोमांचक मुकाबलों के साथ सेमीफाइन में एंट्री कर चुका है. मगर अब तक फैन्स को एक बात का मलाल रहा है कि कोई भी मुकाबला टाई नहीं हुआ और उन्हें सुपर ओवर का रोमांच देखने को नहीं मिला.
मगर फैन्स को अब भी इस वनडे वर्ल्ड कप में आखिरी ओवर या आखिरी बॉल पर मैच विनिंग रन बनाने या मैच टाई होने वाले रोमांच का इंतजार है. बता दें कि यदि मैच और उसके बाद सुपर ओवर टाई होता है, तो फैन्स को पिछली बार की तरह बाउंड्री काउंट जैसा विवादित नियम देखने को नहीं मिलेगा.
पिछला वर्ल्ड कप फाइनल रहा था बेहद रोमांचक
दरअसल, पिछले यानी 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल काफी रोमांचक रहे थे. पिछले वर्ल्ड कप का फाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. लंदन के लॉर्ड्स में खेला गया वो फाइनल मुकाबला टाई हो गया था. इसके बाद इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सुपर ओवर खेला गया था.
अंग्रेजों ने काटा पाकिस्तान का टिकट, वर्ल्ड कप से बाहर होते ही छलका बाबर का दर्द
यह वनडे क्रिकेट इतिहास का भी पहला सुपर ओवर रहा था. बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 फाइनल के बाद वनडे इंटरनेशनल में 2 और मुकाबले टाई हुए थे, जिसमें सुपर ओवर कराए गए थे. मगर रोमांच ने सुपर ओवर में भी पीछा नहीं छोड़ा. दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर भी टाई हो गया था. इसके बाद बाउंड्री काउंट नियम के अनुसार मेजबान इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया था. तब यह नियम काफी विवादास्पद रहा था. जिसे अक्टूबर 2019 में हटा दिया गया था.
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.