
Sunil Gavaskar: खतरनाक तेज गेंदबाजों का सामना सीखने के लिए सुनील गावस्कर के वीडियो देखें: जावेद मियांदाद
AajTak
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने सुनील गावस्कर की जमकर तारीफ की है. मियांदाद ने मौजूदा खिलाड़ियों को गावस्कर की बैटिंग के वीडियोज देखने की सलाह दी.
सुनील गावस्कर का शुमार दुनिया के महानतम क्रिकेटर्स में किया जाता है. इस भारतीय दिग्गज ने अपने क्रिकेटिंग करियर के दौरान टेस्ट क्रिकेट में रनों का अंबार लगा दिया था. अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद भी गावस्कर की बैटिंग के फैन बन गए हैं. जावेद मियांदाद की नजर में तेज गेंदबाजों का सामना करने की तकनीक और तेवर के मामले में सुनील गावस्कर का कोई सानी नहीं है.
जावेदाद मियांदाद का मानना है कि मौजूदा खिलाड़ियों को गावस्कर के वीडियो देखने चाहिए कि कैसे उन्होंने माइकल होल्डिंग, एंडी रॉबटर्स, मैल्कम मार्शल, इमरान खान, रिचर्ड हैडली और डेनिस लिली जैसे दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों का सामना किया.
'लंबाई में छोटे होने के बावजूद शानदार खेल दिखाया'
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी एक वीडियो में मियांदाद ने कहा, 'यह अद्भुत था कि लंबाई में छोटे होने के बावजूद गावस्कर ने दुनिया भर में शानदार खेल दिखाया. उनके प्रदर्शन में कमाल की निरंतरता थी. आज के खिलाड़ी उनके वीडियो देखकर बहुत कुछ सीख सकते हैं. उन्होंने छोटे कद के बावजूद तेज गेंदबाजों का सामना कैसे किया. उस समय वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के पास काफी खतरनाक तेज गेंदबाज थे, लेकिन वह सबके सामने कामयाब रहे.'
गावस्कर को स्लेज करते थे मियांदाद
गावस्कर के साथ अपने संबंधों के बारे में मियांदाद ने कहा, 'मुझे उनकी बल्लेबाजी देखने में मजा आता था. मैं उनके करीब फील्डिंग करता था और बोलता रहता था, ताकि उनकी एकाग्रता टूटे. कई बार मैं उनका फोकस तोड़ने में कामयाब रहा. वह मैदान से मुझे गालियां देते हुए निकलते थे, जिसे देखकर मुझे बड़ा मजा आता.'

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.