Stuart Broad Pub Fire: स्टार क्रिकेटर के पब में लगी आग, जलकर खाक हो गई छत
AajTak
इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड ने पब में लगी आग की तस्वीर शेयर की है. नॉटिंघमशायर में मौजूद इस पब में देर रात आग लगी, जिसके बाद आसपास के लोगों और फायर ब्रिगेड ने इसे बुझाया.
इंग्लैंड के स्टार बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड इस वक्त न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज़ में खेल रहे हैं. लेकिन इस बीच उनके लिए एक बुरी खबर मैदान से बाहर से आई है. स्टुअर्ट ब्रॉड के पब में आग लग गई और भारी नुकसान हुआ. उन्होंने खुद तस्वीर ट्वीट कर लोगों को इसकी जानकारी दी. स्टुअर्ट ब्रॉड क्रिकेट के अलावा कई बिजनेस में इन्वेस्ट करते हैं, इनमें से ही एक पब का बिजनेस भी है. इंग्लैंड के नॉटिंघमशायर में मौजूद पब में आग लग गई, जिसकी वजह से जबरदस्त नुकसान हुआ. जानकारी के मुताबिक, स्टुअर्ट ब्रॉड के पब का नाम ‘Tap and Run’ है, जिसे अवॉर्ड भी मिला हुआ है. ये आग देर रात को 3 बजे लगी, जिसकी वजह से पब की छत को नुकसान पहुंचा. स्टुअर्ट ब्रॉड ने ट्वीट कर लिखा कि सुबह मुझे इस खबर पर यकीन नहीं हुआ, पता नहीं अभी भी हो रहा है या नहीं.
Support & sorry for the disruption. Thinking of our awesome staff today, every single person there has created a special pub for the community. It hurts right now but we will come out the other side @gurneyhf @AvrilGurney pic.twitter.com/vEgFPby1zI
इंग्लिश क्रिकेटर ने लिखा कि हमारे शानदार पब में सुबह-सुबह आग लग गई. अच्छी बात यह है कि किसी को भी चोट नहीं पहुंची है, नॉटिंघमशायर फायर सर्विस ने उनकी काफी मदद की और आसपास के लोगों ने भी अच्छा सपोर्ट किया, जिसके लिए वह शुक्रगुज़ार हैं. पब की ओर से भी आधिकारिक वेबसाइट पर पूरा बयान जारी किया गया है. बयान में कहा गया कि 11 जून को टैप एंड रन पब में आग लग गई, ऐसे में यहां पर कुछ दिन के लिए सर्विस बंद रहेगी. जितनी भी बुकिंग है, सभी को रद्द किया जा रहा है. हम सोशल मीडिया के जरिए लोगों को आगे की जानकारी देते रहेंगे.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.