Stock Market Zooms: महाराष्ट्र में BJP की महाजीत का बाजार में जश्न, सेंसेक्स-निफ्टी में तूफानी तेजी, अडानी के शेयर बने रॉकेट
AajTak
Sensex-Nifty Rise: शेयर बाजार में बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार की धांसू तेजी सोमवार को भी देखने को मिली. महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजे आने के बाद खुले मार्केट में Sensex-Nifty में जोरदार उछाल देखने को मिला.
शेयर बाजार (Stock Market) पर महाराष्ट्र में बीजेपी (BJP) की महाजीत का बड़ा असर देखने को मिला है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स (Snesex) ने अपने पिछले बंद 79,117.11 के लेवल से जोरदार छलांग लगाते हुए 80000 के स्तर को पार करते हुए कारोबार की शुरुआत की, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) ने भी 24,273 अंक उछलकर कारोबार शुरू किया. इस बीच सरकारी कंपनियों के शेयरों में एक बार फिर तूफानी तेजी देखने को मिली है.
सेंसेक्स-निफ्टी ने की जोरदार शुरुआत सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर मार्केट हरे निशान पर शुरुआत की. दोनों इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी जोरदार तेजी के साथ ओपन हुए. BSE Sensex ने 1200 अंक उछलकर 80000 के पार ओपनिंग की और कुछ ही मिनटों में 80,407 का आंकड़ा छू लिया, तो वहीं NSE Nifty ने भी 370 अंक से ज्यादा की तेजी लेकर कारोबार शुरू किया और 14,280 के लेवल पर ट्रेड करता नजर आया. बाजार में तेजी के संकेत पहले से ही मिल रहे थे, प्री-ओपन सेशन में ही सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा उछलकर कारोबार करता नजर आ रहा था और जब मार्केट ओपन हुआ, तो ऐसा ही उछाल देखने को मिला. इसके अलावा एशियाई बाजारों में जबर्दस्त बढ़त देखने को मिल रही थी और Japan Nikkei से लेकर Kospi इंडेक्स तक ग्रीन जोन में कारोबार कर रहा था, तो वहीं Gift Nifty ताबड़तोड़ 500 अंक तक उछल गया था.
शुक्रवार को शेयर बाजार में आई थी बंपर तेजी इससे पहले बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली थी. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजों से ऐन पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 2000 अंक, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) करीब 600 अंक तक उछल गया था. मार्केट में कारोबार खत्म होते-होते ये रफ्तार मामूली धीमा पड़ी थी, लेकिन इसके बावजूद बीएसई का सेंसेक्स 1961.32 अंक या 2.54 फीसदी की उछाल के साथ 79,117.11 के लेवल पर क्लोज हुआ था, तो वहीं एनएसई का निफ्टी इंडेक्स 557.35 अंक या 2.39 फीसदी की तेजी लेकर 23,907.25 के लेवल पर क्लोज हुआ था.
अडानी के सभी 10 शेयर भागे बीते सप्ताह अमेरिकी न्याय विभाग और एसईसी के कथित रिश्वतखोरी के आरोपों के चलते भारतीय अरबपति गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों पर बुरा असर देखने को मिली था. लेकिन सप्ताह के पहले दिन बाजी बिल्कुल ही पलटी हुई नजर आई और शेयर बाजार में लिस्ट गौतम अडानी की सभी कंपनियों के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली. Adani Group की फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises का शेयर 2.12% उछलकर 2,276.85 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा Adani Energy Solutions Share 4.71% की तेजी लेकर 679.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
अन्य अडानी स्टॉक्स पर नजर डालें, तो Adani Ports (2.25%), Adani Total Gas Share (2.11%), Adani Power Share (1.25%), Adani Green Energy Share (2.67%), Adani Wilmar Share (1.27%), ACC Ltd Share (1.40%), Ambuja Cements Share (1.00%) और NDTV Share (0.37%) की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे.
इन PSU शेयरों ने पकड़ी रफ्तार सरकारी कंपनियों के शेयरों में भी लंबे समय के बाद हरियाली देखने को मिली है. एसबीआई का शेयर (SBI Share) 2.44% की छलांग लगाकर 836 रुपये पर पहुंच गया, तो वहीं NTPC Share में 2.27% की तेजी आई और ये 374 रुपये पर कारोबार करता नजर आया. इसके अलावा BHEL Share 3.99% चढ़कर 375.75 के लेवल पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था.
Gautam Adani से जुड़ा नया विवाद क्या... किस प्रोजेक्ट में रिश्वत की US में जांच? सारे सवालों के जवाब
Gautam Adani Charged In US: भारतीय अरबपति गौतम अडानी हिंडनबर्ग के प्रकोप से उबरे ही थी कि अब अमेरिका से उन्हें एक और झटका लगा है. अमेरिका में उन पर अपनी कंपनी Adani Green Energy को एक सोलर प्रोजेक्ट दिलाने के लिए हेर-फेर के गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. आज (गुरुवार), 21 नवंबर 2024 को ब्रेंट क्रूड 73.12 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 68.87 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 21 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.