मुकेश अंबानी की कंपनी ने संभाला मोर्चा... फिर SBI से लेकर TCS तक दौड़े, बाजार में तूफानी तेजी
AajTak
Stock Market में शुक्रवार को जबर्दस्त तेजी देखने को मिली. आखिरी कारोबारी घंटे में BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2000 अंक से ज्यादा उछलकर कारोबार करता नजर आया, तो वहीं NSE निफ्टी ने भी 595 अंकों की छलांग लगा दी.
शेयर बाजार (Stock Market) में शुक्रवार को जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. ग्रीन जोन में ओपन होने के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 2000 अंक तक उछल गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 595 अंक की जोरदार उछाल के साथ कारोबार करता नजर आया. बाजार को जिन दिग्गज कंपनियों ने सपोर्ट दिया, उनमें देश के सबसे बड़े बैंक से लेकर देश की सबसे बड़ी कंपनी तक शामिल है. जी हां, मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस (Reliance) ने मोर्चा संभाला और इसका शेयर करीब 3% चढ़ गया, तो दूसरी ओर SBI Share 4% से ज्यादा तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स ने लगाई 2011 अंकों की छलांग सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में बम-बम है. सेंसेक्स-निफ्टी तूफानी रफ्तार पकड़े हुए हैं. BSE की 30 में से 30 कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. बात करें Sensex की तो करीब 200 अंकों की उछाल के साथ खुलने के बाद इस इंडेक्स ने ऐसी छलांग लगाई कि बीते कारोबारी दिन गुरुवार की गिरावट कहीं पीछे छूट गई. जी हां, खबर लिखे जाने तक दोपहर 2.40 बजे पर बीएसई सेंसेक्स 2011.55 अंक की उछाल के साथ 79,167.34 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
निफ्टी भी रॉकेट की रफ्तार से भागा Sensex की तरह ही एनएसई का निफ्टी-50 भी रॉकेट की रफ्तार से भागता हुआ नजर आया. Nifty ने अपने पिछले बंद 23,349 के लेवल से उछाल के साथ 23,411 के लेवल पर कारोबार शुरू किया था और सेंसेक्स की तरह ही इसने भी ऐसी रफ्तार पकड़ी की खबर लिखे जाने तक ये इंडेक्स 595 अंकों की उछाल के साथ 23,945.90 के लेवल पर पहुंच गया.
BSE का लर्जकैप ग्रीन-ग्रीन बीएसई की लार्जकैप कंपनियों में शामिल 30 में सभी शेयरों में तेजी देखने को मिली. सबसे ज्यादा SBI Share भागा और ये 4.73% की बढ़त लेकर 817.80 रुपये पर पहुंच गया. इसके बाद टाटा ग्रुप का Titan Share 4.23%, Infy 4.01%, TCS 3.94%, JSW Steel Share 3.68%, Reliance Share 3.44% की तेजी लेकर कारोबार कर रहा था.
इसके अलावा PowerGrid Share (3.55%), ITC Share (3.50%), NTPC Share (2.85%), M&M Share (2.77%), Bharti Airtel Share (2.71%) और Tata Motors Share 2.20% की बढ़त में था.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Crorepati Stock: ₹1 लाख बन गए 60000000... दो रुपये वाले शेयर का कमाल, टूटते बाजार में भी मचा रहा गदर
Multibagger Stock: वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी के शेयर की कीमत पांच साल पहले 2019 के नवंबर महीने में महज 2 रुपये के आस-पास थी, लेकिन बीते कारोबारी दिन गुरुवार को इसका दाम 1480 रुपये के पार निकल गया.