अडानी के बिजनेस पार्टनर GQG के शेयरों में भी भूचाल, फिर आज कर दिया ये बड़ा ऐलान
AajTak
Hindenburg मामले में जब गौतम अडानी संकट में थे, उस समय GQG पार्टनर्स के राजीव जैन ने उनकी कंपनियों में बड़ा इन्वेस्टमेंट करते हुए सहारा दिया था. अब अमेरिकी जांच के बाद अडानी की कंपनियों में गिरावट से इसमें हुए नुकसान के बीच Rajiv Jain ने भी बड़ा फैसला लिया है.
भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) अमेरिका में जांच के घेरे में आए, तो उनकी कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट आ गई. इसके साथ ही अडानी ग्रुप की कंपनियों में निवेश करने वाली फर्मों के शेयर भी टूटे. सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी इसका असर दिखाई दिया. दरअसल, अडानी के बिजनेस पार्टनर जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) के स्टॉक्स गुरुवार को 19 फीसदी तक फिसल गए थे, जिसके तुरंत बाद कंपनी ने एक बड़ा फैसला लिया और इसके असर से शेयर फिर रफ्तार पकड़ते हुए नजर आए.
इधर टूटे थे अडानी के शेयर, उधर GQG धराशायी भारतीय मूल के राजीव जैन (Rajiv Jain) के नेतृत्व वाली इन्वेस्टमेंट फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है. GQG ने ऑस्ट्रेलिया में लिस्टेड अपनी कंपनियों के शेयर बायबैक करने का ऐलान किया है. गौतम अडानी की कंपनियों में बड़ा निवेश करने वाले राजीव जैन की कंपनी का स्टॉक भी गुरुवार को Adani Bribery Charge की खबर के बाद भरभराकर टूटा था. इसमें GQG Share में 19 फीसदी तक की गिरावट आई थी. इसके बाद आनन-फानन में राजीव जैन की ओर से अडानी ग्रुप में इन्वेस्टमेंट को लेकर एक बयान जारी किया गया था.
गौरतलब है कि गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में गिरावट के बीच जीक्यूजी पार्टनर्स के Rajiv Jain की ओर से कहा गया था कि अमेरिकी न्याय विभाग और SEC के आदेशों के बाद वह अडानी ग्रुप में हम अपने इन्वेस्टमेंट की समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जीक्यूजी की टीम यह तय कर रही है कि हमारे पोर्टफोलियो के लिए क्या करना है और आगे का क्या प्लान होगा?
अचानक शेयर बायबैक का ऐलान ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी ग्रुप के प्रमुख इन्वेस्टर्स में शामिल राजीव जैन की GQG Partners अमेरिकी निवेश फर्म GQG पार्टनर्स इंक ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया में लिस्टेड अपने शेयरों को वापस खरीदने का प्लान बना रहे हैं. ये फैसला कंपनी ने गुरुवार को जीक्यूजी के बड़े निवेश वाली अडानी की कंपनियों के शेयरों में आए भूचाल के बाद लिया है. एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, जीक्यूजी पार्टनर सिडनी में लिस्टेड डिपॉजिटरी के 100 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (65 मिलियन डॉलर) या 550 करोड़ रुपये के शेयर Buyback करेगी. इस ऐलान के बाद से GQG Share में तेजी देखने को मिली है और ये अचानक 16 फीसदी तक उछल गए.
Share Buyback को आसान शब्दों में समझें तो जब कंपनी ओपन मार्केट में उपलब्ध शेयरों की संख्या को घटाने के लिए अपने बकाया शेयरों की खरीद करती है तो उसे बायबैक कहा जाता है. बायबैक को शेयर पुनर्खरीद भी कहते हैं.
अडानी की 6 कंपनियों में बड़ी हिस्सेदारी बता दें कि राजीव जैन की कंपनी की गौतम अडानी की छह कंपनियों में बड़ी हिस्सेदारी है. जब Adani Group पर बीते साल हिंडनबर्ग का साया था और गौतम अडानी बड़े संकट में थे, तब राजीव जैन ही सबसे पहले उनका साथ देने वाले निवेशकों में आगे थे. अडानी की कंपनी Ambuja Cement में जीक्यूजी की 2.05 फीसदी हिस्सेदारी है, तो वहीं Adani Energy में वे 1.89 फीसदी के हिस्सेदार हैं. इसके अलावा राजीव जैन Adani Power (1.76%), Adani Green Energy (1.62%), Adani Enterprises (1.45%) और Adani Ports (1.46%) के स्टेकहोल्डर हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.