Gautam Adani Net Worth: झटके में इतनी घट गई गौतम अडानी की नेटवर्थ... अमीरों वाली लिस्ट में फिसलकर यहां पहुंचे
AajTak
Gautam Adani Net Worth: अमेरिका में लगे आरपों के बाद अचानक अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट के चलते भारतीय अरबपति गौतम अडानी की संपत्ति में बड़ी गिरावट आई है.
अमेरिका में जांच और सिक्योरिटी एक्सचेंज कमीशन (SEC) के आरोपों की बीच गौतम अडानी की शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली है. इससे एक ओर जहां अडानी ग्रुप का मार्केट कैपिटलाइजेशन कम हुआ है, तो वहीं गौतम अडानी की नेटवर्थ पर भी बुरा असर पड़ा है. संपत्ति में गिरावट के चलते दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में अडानी ग्रुप के चेयरमैन एक झटके में चार पायदान नीचे खिसककर 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं. आइए जानते हैं कि उन्हें कितना नुकसान हुआ.
झटके में इतनी घट गई अडानी की नेटवर्थ अमेरिका में गौतम अडानी पर लगाए गए कथित 265 मिलियन डॉलर (करीब 2200 करोड़ रुपये) के रिश्वत मामले के बाद, उनकी कंपनियोंके शेयरों में जोरदार गिरावट आई. ये आरोप उनकी कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) को एक सोलर कॉन्ट्रेक्ट दिलाने के लिए भारतीय अधिकारियों को देने को लेकर लगाए गए. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, शेयर टूटने के असर Gautam Adani Net Worth पर भी पड़ा और ये कम होकर अब 70.8 अरब डॉलर रह गई. बीते 24 घंटे में ही अडानी की संपत्ति 1.19 अरब डॉलर (10000 करोड़ रुपये) तक कम हो गई है.
अरबपतियों की लिस्ट में यहां पहुंचे संपत्ति में आई इस गिरावट का असर दुनिया के टॉप अरबपतियों में शामिल Gautam Adani की रैंकिंग पर भी देखने को मिला है. बीते दिनों तक या कहें अमेरिकी आरोपों से पहले भारतीय अरबपति गौतम अडानी लिस्ट में 18वें पायदान पर काबिज थे, लेकिन अब वे खिसककर 21वें नंबर पर आ गए हैं. उनकी जगह अब दुनिया के 18वें सबसे अमीर इंसान मैक्सिको के अरबपति कार्लोस स्लिम हेलू बन गए हैं.
गौतम अडानी को US से मिल समन इस बीच अडानी रिश्वत मामले में ताजा अपडेट की बात करें, तो पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के सिक्योरिटी एक्सचेंज कमीशन यानी एसईसी ने Adani Group के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी को जो समन जारी किया है, उसके मुताबिक, दोनों को रिश्वत मामले में 21 दिनों में अपना जवाब देना होगा. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि गौतम अडानी के अहमदाबाद स्थित शांतिवन फार्म हाउस और उनके भतीजे सागर अडानी के इसी शहर में बोदकदेव आवास पर SEC को जवाब देने के लिए ये समन भेजा गया है.
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद भी आई थी सुनामी गौरतलब है कि बीते साल 2023 की शुरुआत में यानी जनवरी महीने में ही गौतम अडानी पर अमेरिका से एक बम फूटा था, जिसके बाद उनकी संपत्ति में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. दरअसल, 24 जनवरी 2023 को अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) ने अडानी ग्रुप को लेकर एक रिसर्च रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें शेयरों में हेर-फेर और कंपनियों पर कर्ज को लेकर 88 सवाल उठाए गए थे. इस रिपोर्ट के पब्लिश होने के बाद भी गौतम अडानी को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा था. एक ओर जहां अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 150 अरब डॉलर तक घट गया था, तो उनकी नेटवर्थ में भी 60 अरब डॉलर से ज्यादा की गिरावट आई थी.
7 लोगों अमेरिकी आरोपों में शामिल बता दें, न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में सुनवाई के दौरान गौतम अडानी की कंपनी पर US में निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने और एक सोलर एनर्जी कॉन्ट्रेक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को मोटी रिश्वत देने का आरोप लगाया गया है. आरोप है कि 2020 से 2024 के बीच अडानी ग्रीन और एज्योर पावर ग्लोबल को ये सोलर प्रोजेक्ट दिलाने के लिए गलत रूट से भारतीय अधिकारियों 265 मिलियन डॉलर (करीब 2236 करोड़ रुपये) को रिश्वत दी गई.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.