Stock Market Fall: आज फिर गिरा बाजार... ये 10 स्टॉक्स सबसे ज्यादा टूटे, जानिए क्या है कारण
AajTak
Stock Market Close In Red: शेयर बाजार में मंगलवार को एक बार फिर शुरुआती तेजी अचानक से गिरावट में तब्दील हो गई. बीएसई का सेंसेक्स 105 अंक टूटकर क्लोज हुआ, तो निफ्टी ने भी लाल निशान पर कारोबार बंद किया.
भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में एक बार फिर से बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को Sensex-Nifty ने तेज बढ़त के सात ग्रीन जोन में कारोबार शुरू किया, लेकिन आधे दिन के कारोबार में ही ये अचानक शुरुआती तेजी से फिसलकर लाल निशान पर आ गया और मार्केट क्लोज होने तक संभल नहीं पाया. बाजार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 105 अंक फिसलकर, जबकि एनएसई निफ्टी 27 अंक की गिरावट लेकर क्लोज हुआ.
तेज शुरुआत के बाद टूटे सेंसेक्स-निफ्टी मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला अचानक थम गया. बीते शुक्रवार और सोमवार को रिकॉड तेजी के बाद मंगलवार को सेंसेक्स-निफ्टी ने तेज शुरुआत की, लेकिन दोनों ही इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. सबसे पहले बात करते हैं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स की, तो ये अपने पिछले बंद की तुलना में 300 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 80,415 के लेवल पर खुला था, लेकिन अंत में 105.79 अंक की गिरावट लेकर 80,004.06 पर बंद हुआ.
बात NSE Nifty की करें, तो इसने अपने पिछले बंद 24,221 की तुलना में तेजी के साथ 24,343.30 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत की थी, लेकिन बाजार बंद होने तक ये तेजी सेंसेक्स की तरह ही गिरावट में बदल गई और निफ्टी 27.40 अंक टूटकर 24,194.50 के स्तर पर बंद हुआ.
बाजार में बिकवाली का फिर दिखा असर बाजार में जारी बिकवाली का असर एक बार फिर से दिखाई दिया और बड़ा उलफेर हो गया. इस बीच अगर बात करें, मंगलवार को सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयरों के बारे में, तो बीएसई की लार्जकैप कंपनियों में शामिल अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) का शेयर अडानी पोर्ट 3.23 फीसदी फिसलकर 1128.80 रुपये पर आ गया. इसके अलावा Ultratech Cement Share 3.07 फीसदी गिरकर 11105 रुपये पर क्लोज हुआ, जबकि SunPharma Share में 2.48 फीसदी की गिरावट आई और ये 1759.95 रुपये पर बंद हुआ.
मिडकैप कंपनियों में शामिल EMAMI Ltd Share 4.79% की गिरावट लेकर 659.85 रुपये पर, TorntPower Share 4.29%, Gillett Share 4.13% और स्मॉलकैप कंपनियों में Polymed Share 7.58%, Centum Share 7.44%, Fortis Share 5.16% और JSWHL Share 5% टूटकर बंद हुए.
बाजार फिसला फिर भी दौड़े ये स्टॉक सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों के बाद बता दें कि बाजार फिसलने के बावजूद कुछ कंपनियों के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला. इनमें स्मॉलकैप में TTML Shar (17.50%), NIIT Ltd Share (12.29%), Jindal Poly Share (9.23%) की बढ़त में रहा. इसके अलावा मिडकैप में PEL Share (8.08%), NIACL Share (4.96%), YES Bank Share (4.89%), Biocon Share (4.59%) चढ़ा. बीएसई की लार्जकैप कंपनियों में एशियन पेंट्स का शेयर (Asianpaints Share) 1.79 फीसदी चढ़कर 2504.70 रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा Reliance, TCS, Tata Steel, JSW Steel, Titan, Tech Mahidra के शेयरों में भी मामूली तेजी दर्ज की गई.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 75.17 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.24 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 24 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol Price Today 23 November 2024: भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेस (Crude Oil) की कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव नतीजों के दिन आज (शनिवार), 23 नवंबर को कच्चे तेल के भाव में उछाल देखने को मिला है. आइए जानते हैं पेट्रोल और डीजल के रेट पर क्या है लेटेस्ट अपडेट.
Sona Chandi ka Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के भाव में इजाफा देखने को मिला तो वहीं, चांदी के रेट में भी उछाल आया है. आज (शुक्रवार), 22 नवंबर 2024 की सुबह 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव 77 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. जबकि चांदी 90 हजार रुपये प्रति किलो से ऊपर है. आइए जानते हैं सोना-चांदी की लेटेस्ट कीमतें.
Petrol Price Today: भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमतों की समीक्षा के आधार पर रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. हालांकि, देश के सभी महानगरों में आज (शुक्रवार), 22 नवंबर को भी पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें स्थिर हैं. आइए जानते हैं अलग-अलग शहरों में क्या है रेट.
Gautam Adani से जुड़ा नया विवाद क्या... किस प्रोजेक्ट में रिश्वत की US में जांच? सारे सवालों के जवाब
Gautam Adani Charged In US: भारतीय अरबपति गौतम अडानी हिंडनबर्ग के प्रकोप से उबरे ही थी कि अब अमेरिका से उन्हें एक और झटका लगा है. अमेरिका में उन पर अपनी कंपनी Adani Green Energy को एक सोलर प्रोजेक्ट दिलाने के लिए हेर-फेर के गंभीर आरोप लगाए गए हैं.