![Stock Market: हफ्ते के पहले दिन ग्रीन जोन में खुला शेयर बाजार, Sensex 280 अंक उछला...बजाज-टाइटन समेत ये शेयर भागे](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/677b4d7ab56dd-20250106-062645321-16x9.jpg)
Stock Market: हफ्ते के पहले दिन ग्रीन जोन में खुला शेयर बाजार, Sensex 280 अंक उछला...बजाज-टाइटन समेत ये शेयर भागे
AajTak
Stock Market में आज पॉजिटिव संकेत मिल रहे थे. एक ओर जहां गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) ग्रीन जोन में कारोबार करता हुआ नजर आ रहा था, तो साउथ कोरिया के कोस्पी समेत ज्यादातर एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही थी. इस बीच सेंसेक्स और निफ्टी ने भी हरे निशान पर शुरुआत की.
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार (Stock Market Open) की शुरुआत पॉजिटिव नोट के साथ हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 58 अंक की तेजी के साथ ओपन हुआ और कुछ ही देर में 280 अंक चढ़कर 79,503 के लेवल पर कारोबार करता नजर आया. तो वहीं NSE Nifty भी ग्रीन जोन में कारोबार करता दिखा. इससे पहले ग्लोबल मार्केट से भी भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक संकेत मिल रहे थे. गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) बढ़त के साथ ग्रीन जोन में कारोबार कर रहा था, तो ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा था.
कुछ ही मिनटों में 280 अंक उछला सेंसेक्स सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स इंडेक्स अपने पिछले बंद 79,223.11 के लेवल से उछलकर 79,281.65 के लेवल पर ओपन हुआ और कुछ ही मिनटों में ये 280.17 अंक की तेजी लेकर 79,503 के स्तर पर पहुंचकर कारोबार करता दिखाई दिया. इसके साथ ही निफ्टी भी अपने पिछले बंद 24,004.75 के लेवल से उछलकर 24,045.80 के स्तर पर खुला और खबर लिखे जाने तक 85 अंक की तेजी लेकर 24,087.75 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
बता दें कि ये हफ्ता शेयर बाजार के लिए कई मायनों में खास होने वाला है. दरअसल, टाटा ग्रुप की TCS समेत कई कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजों के आने की शुरुआत होने जा रही है. इसका सीधा असर शेयर बाजार पर देखने को मिलेगा. लेकिन इन नतीजों को लेकर आशंकाओं के चलते विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक बेरुखी दिखाते नजर आ रहे हैं.
ग्लोबल मार्केट से मिले थे पॉजिटिव संकेत पहले कारोबारी दिन की बात करें, तो बाजार खुलने से पहले ही इसमें तेजी के संकेत मिल रहे थे. गिफ्टी निफ्टी करीब 60 अंक की तेजी लेकर कारोबार कर रहा था, वहीं एशियाई बाजारों की बात करें, तो ज्यादातर बाजारों में तेजी देखने को मिली थी. साउथ कोरिया का कोस्पी करीब 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था, तो वहीं ताइवान के बाजारों में करीब 2% की तेजी दिख रही थी. हालांकि, जापान का निक्केई इंडेक्स और हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सैंग लाल निशान पर था.
बीते सप्ताह अमेरिकी बाजार (US Markets) में अच्छी तेजी देखने को मिली थी. पिछले शुक्रवार को डाओ जोंस 340 अंक, S&P 500 इंडेक्स 74 अंक और नैस्डैक 341 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए थे.
शुक्रवार को लाल निशान पर हुआ था बंद बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) बड़ी गिरावट लेकर बंद हुए थे. बीएसई सेंसेक्स 80,072.99 के स्तर पर ओपन होकर मार्केट क्लोज होने पर 79,223.11 के लेवल पर क्लोज हुआ था. इस इंडेक्स में 720.60 अंक की बड़ी गिरावट आई थी. एनएसई निफ्टी की बात करें, तो ये 24,196.40 पर खुलने के बाद 183.90 अंक टूटकर 24,004.75 के लेवल पर बंद हुआ था.
![](/newspic/picid-1269750-20250211130223.jpg)
Stock Market Correction: ये 7 कारण... हर दिन टूट रहा बाजार, 5 दिन में साफ हुए 18.64 लाख करोड़ रुपये!
पिछले पांच दिन का डाटा देखें तो Sensex 2.82% या 2215 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी50 2.91 फीसदी या 692 अंक गिर चुका है. इसके अलावा, निफ्टी बैंक इन पांच दिनों के दौरान 926.50 अंक या 1.84% टूट चुके हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250211094048.jpg)
Adani Power Share: बांग्लादेश से ग्रीन सिग्नल... फिर दौड़ पड़ा अडानी का ये पावर स्टॉक, ऐसा क्या हुआ?
Adani Power Share Rise: गौतम अडानी की कंपनी अडानी पावर का शेयर मंगलवार को तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स Sensex-Nifty बुरी तरह टूटे हैं. एक रिपोर्ट आने के बाद अडानी का ये स्टॉक भागा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250210024724.jpg)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 75 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 75.17 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.50 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (सोमवार), 10 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.