
Stock Market: अमेरिका से आया ग्रीन सिग्नल तो शेयर बाजार हुआ बम-बम, सेंसेक्स 720 अंक चढ़ा... ये स्टॉक बने रॉकेट!
AajTak
बीएसई सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से 24 शेयर तगड़े उछाल पर थे, जबकि छह शेयर गिरावट पर थे. महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर सबसे ज्यादा 3 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहे थे. गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो पावरग्रिड, हिंदकॉपर, एशियनपेंट्स के स्टॉक करीब 2 फीसदी टूटे थे.
कल के गिरावट के बाद शेयर बाजार में आज शानदार तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) शुरुआती कारोबार में उछाल पर खुले और अब तेजी के साथ चढ़ रहे हैं. Sensex 721 अंक चढ़कर 77905 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 200 अंक चढ़कर 23,561 पर था.
बीएसई सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से 24 शेयर तगड़े उछाल पर थे, जबकि छह शेयर गिरावट पर थे. महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर सबसे ज्यादा 3 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहे थे. गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो पावरग्रिड, हिंदकॉपर, एशियनपेंट्स के स्टॉक करीब 2 फीसदी टूटे थे. NSE Nifty के टॉप 50 शेयरों में से 38 शेयर उछाल पर थे, जबकि 13 स्टॉक गिरावट पर कारोबार कर रहे थे.
क्यों चढ़ आज शेयर बाजार?
इन शेयरों में शानदार तेजी लार्ज कैप- संवर्धन मदरसन के शेयर आज 7 फीसदी चढ़े, डिवि लैब्स के शेयर 5 फीसदी और एचएएल के शेयर 4 फीसदी उछले. मिड कैप- NLC इंडिया के शेयर 10 फीसदी, सुंदरम फाइनेंस के शेयर 5.30 फीसदी और इंडियन बैंक के शेयर 4.31 फीसदी चढ़े. स्मॉल कैप- कैस्ट्रोल इंडिया के शेयर 8.44 फीसदी, हिंदुस्तान कॉपर के शेयर 4.14 फीसदी और NCC के शेयर 4.17 फीसदी चढ़े.
इन सेक्टर्स में उछाल
शेयर बाजार में आज तेजी के कारण कुछ सेक्टर्स में शानदार रिकवरी देखी गई. बैंक निफ्टी, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, मीडिया, फार्मा, पीएसयू बैंक और मेटल जैसे सेक्टर्स में तेजी है. सिर्फ एफएमसीजी शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. सबसे ज्यादा तेजी पीएययू बैंक के शेयरों में आई है.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.