![Steve Smith Out Controversy: एक रन आउट और एशेज में बवाल, क्या स्टीव स्मिथ आउट थे? भारतीय अम्पायर पर उठे सवाल, ये है रूल](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202307/steve_smith_run_out-sixteen_nine.png)
Steve Smith Out Controversy: एक रन आउट और एशेज में बवाल, क्या स्टीव स्मिथ आउट थे? भारतीय अम्पायर पर उठे सवाल, ये है रूल
AajTak
Aus vs Eng 5th Ashes Test: एशेज 2023 में दूसरे टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो को स्टम्प आउट दिए जाने के तरीके पर खूब बवाल हुआ था. अब एशेज के अंतिम टेस्ट में स्टीव स्मिथ के रन आउट की अपील को भारतीय अम्पायर नितिन मेनन ने नॉट आउट करार दिया, इस पर खूब हल्ला मच रहा है. आखिर नितिन मेनन ने ऐसा क्यों किया किया, आइए आपको समझाते हैं.
Steve Smith Run Out Ashes 2023 Controversy: एशेज सीरीज 2023 के तहत ओवल में पांचवां टेस्ट खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 283 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया 295 रन पर ऑलआउट हो गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 12 रन की है. ऑस्ट्रेलिया फिलहाल सीरीज में 2-1 से बढ़त पर है. ये तो एशेज सीरीज और ओवल में हो रहे अंतिम टेस्ट से जुड़ी बात हो गई, लेकिन इस टेस्ट में एक 'रन आउट' के निर्णय से बवाल मच गया है.
यह सब ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान हुआ. ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने 77.3 ओवर में बॉल मिडविकेट की दिशा में खेली. स्मिथ पैट कमिंस के साथ मिलकर दो रन पूरे करने के लिए भागे, लेकिन तभी... फील्डर जॉर्ज इल्हम ने बॉल को बाउंड्री लाइन के पास से पकड़कर विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो की ओर फेंका. जॉनी ने बॉल को कलेक्ट किया और स्टम्प बिखेर दिए.
वहीं स्टीव स्मिथ ने भी खुद को रन आउट से बचाने के लिए डाइव लगा दी. इसके बाद पूरी इंग्लैंड टीम ने रन आउट की अपील कर दी. स्टीव स्मिथ को एकबारगी को लगा कि वह आउट हैं, ऐसे में वह पवेलियन की ओर चल दिए. लेकिन तभी ऑन फील्ड अंपायर्स ने थर्ड अम्पायर (टीवी अम्पायर) नितिन मेनन से मदद मांगी. नितिन मेनन ने अलग-अलग एंगल से रन आउट की अपील को रिव्यू किया. लेकिन अंतत: स्टीव स्मिथ को नॉट आउट करार दिया गया, यह देख इंग्लैंड के फील्डर्स भी हैरान रहे गए.
अंग्रेज खिलाड़ियों के एक्सप्रेशन से साफ तौर पर झलक रहा था कि वो अम्पायर नितिन मेनन के निर्णय से खुश नहीं थे. बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी इस निर्णय पर सवाल उठाए. ऐसे में ब्रॉड पर अंपायरिंग पर सवाल उठाने की वजह से कार्रवाई भी हो सकती है. वहीं तमाम क्रिकेट फैन्स भी रन आउट के इस निर्णय पर बंटे हुए नजर आए.
We have received a few questions regarding the decision in the below video. Law 29.1 states: "The wicket is broken when at least one bail is completely removed from the top of the stumps, or one or more stumps is removed from the ground." (1/2)#Ashes pic.twitter.com/RyZMgf5ItF
एशेज 2023 में स्टीव स्मिथ को रन आउट क्यों नहीं दिया?
![](/newspic/picid-1269750-20250210011239.jpg)
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.