South Carolina: शख्स ने दी अपने ही मर्डर की सुपारी, 73 करोड़ के लालच में बनाया था प्लान
Zee News
दक्षिण कैरोलिना में एक शख्स ने खुद को जान से मरवाने के लिए एक हिटमैन को कॉन्ट्रैक्ट दिया था. उसका मानना था कि उसके बाद बीमा का सारा पैसा उसके बेटे को मिल जाएगा.
कोलंबिया: दक्षिण कैरोलिना (South Carolina) के एक वकील, अटॉर्नी एलेक्स मडॉफ (Alex Murdaugh) को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसने पुलिस से कहा कि उसने अपने आखिरी बेटे को $10 मिलियन (करीब 73 करोड़ रुपये) का लाइफ इंश्योरेंस दिलवाने के लिए खुद को जान से मारने के लिए एक आदमी को सुपारी दी थी.
द टाइम्स के मुताबिक उस व्यक्ति पर बीमा धोखाधड़ी और झूठी पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने का आरोप है. इस व्यक्ति की पत्नी और बड़े बेटे की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद वह अंदर से टूट गया और नशीली दवाओं का सेवन करने लगा था.
More Related News