
Sourav Ganguly Birthday Special: शतक हो या रन, पार्टनरशिप में सौरव गांगुली-सचिन तेंदुलकर के आसपास भी कोई नहीं
AajTak
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 113 टेस्ट में 7212 रन और 311 वनडे में 11363 रन बनाए. लीजेंड सचिन तेंदुलकर के साथ उनकी जोड़ी अटूट रही है...
Sourav Ganguly Birthday Special: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली शुक्रवार (8 जुलाई) को अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. 'दादा' के नाम से मशहूर गांगुली इस समय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष हैं. वह पहले भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए और अब भारतीय बोर्ड की अध्यक्षता करते हुए देश की क्रिकेट को आगे ले जाने में योगदान दे रहे हैं.
गांगली ने अपने क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड तोड़े और बनाए हैं. वह मैदान पर अपना खेल तो खेलते ही थे. इसके अलावा साथी प्लेयर के साथ बड़ी पार्टनरशिप के लिए भी मशहूर थे. यदि आंकड़े देखें जाएं तो वह भी यही गवाही देते हैं.
दरअसल, वनडे क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए किसी एक प्लेयर के साथ पार्टनरशिप करते हुए यदि करियर में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात हो, या फिर किसी एक प्लेयर के साथ साझेदारी करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने की बात हो. हर मामले में गांगुली ही टॉप पर हैं.
गांगुली-सचिन की जोड़ी ने बनाए सबसे ज्यादा रन
बता दें कि सौरव गांगुली ने अपने करियर में सचिन तेंदुलकर के साथ सबसे ज्यादा रनों और सबसे ज्यादा शतकों की पार्टनरशिप की है. दोनों ने मिलकर 176 वनडे मैच खेले, जिसमें वर्ल्ड में सबसे ज्यादा 8227 रनों की पार्टनरशिप की. उनके बाद दूसरे नंबर पर श्रीलंकाई महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा की जोड़ी है, जिन्होंने 5992 रन बनाए. यहां भी गांगुली-सचिन काफी आगे हैं.
पार्टनरशिप में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.