
Sourav Ganguly Birthday: 'मैं इसे गलती नहीं मानता...', ग्रेग चैपल विवाद पर बोले BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली
AajTak
सौरव गांगुली की ही सिफारिश पर बीसीसीआई ने ग्रेग चैपल को भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया था. लेकिन इसका खामियाजा गांगुली को ही भुगतना पड़ा था.
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) प्रेसिडेंट सौरव गांगुली आज (8 जुलाई) अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर दुनिया भर के फैन्स एवं क्रिकेटर्स गांगुली को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. सौरव गांगुली का शुमार भारत के सफलतम कप्तानों में होता है. 'दादा' के नाम से मशहूर गांगुली ने टीम को ऐसे मुकाम पर पहुंचाया जो देश के बाहर भी जीतना जानती थी.
गांगुली ने चैपल की सिफारिश की
वैसे सौरव गांगुली को अपने सफलतम करियर में कुछ विवादों से भी दो-चार होना पड़ा था. इसी कड़ी में गांगुली और ग्रेग चैपल का विवाद आज भी भारतीय फैन्स के मन में ताजा है. सौरव गांगुली की ही सिफारिश पर बीसीसीआई ने ग्रेग चैपल को भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया था. लेकिन इसका खामियाजा बाद में गांगुली को ही भुगतना पड़ा क्योंकि उन्हें कप्तानी गंवाने के साथ ही टीम से भी छुट्टी हो गई थी. हालांकि, गांगुली ने चार महीने बाद ही धमाकेदार कमबैक कर लिया था.
मैं इसे गलती नहीं मानता: गांगुली
अब गांगुली ने उस विवाद पर बड़ा बयान दिया है. गांगुली ने कहा कि भले ही उनके लिए काफी मुश्किल समय था, लेकिन चैपल की नियुक्ति को अपने करियर की सबसे बड़ी भूल नहीं मानते. गांगुली ने एक अंग्रेजी अखबार से कहा, 'यह कुछ हो जाने के बाद का विचार है. जब आप किसी की नियुक्ति करते हैं तो नियुक्ति करते हैं और अगर यह काम नहीं करता तो नहीं करता. ऐसा ही जीवन है. इसलिए मैं इसे कोई गलती नहीं मानता.'
मैं इसे ब्रेक के तौर पर लेता हूं: गांगुली

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.