
Sourav Ganguly: सौरव गांगुली का अगला कदम क्या? ट्वीट के क्या हो सकते हैं मायने
AajTak
सौरव गांगुली ने बुधवार को एक ट्वीट कर फैन्स के बीच सनसनी मचा दी. यह भी खबरें चलीें कि गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा भी दे दिया है. हालांकि यह अफवाह निकली...
Sourav Ganguly Tweet: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बुधवार को एक ट्वीट किया और सनसनी मचा दी. उन्होंने कुछ नया करने का प्लान बनाया है, जिसे ट्वीट के जरिए फैन्स के साथ शेयर किया है. गांगुली के इस ट्वीट के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या वह कोई राजनीतिक पार्टी जॉइन करेंगे? क्या वह भाजपा जॉइन करेंगे?
इन्हीं कयासों के बीच खबर आई कि गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा भी दे दिया है. हालांकि जय शाह ने इस तरह की खबरों को अफवाह बताया और कहा कि गांगुली ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया है. बता दें कि गांगुली ने अक्टूबर 2019 में बीसीसीआई अध्यक्ष के पद को संभाला था. इन्हीं सब खबरों को लेकर वरिष्ठ पत्रकार विक्रांत गुप्ता ने कहा कि गांगुली का यह ट्वीट एक मार्केटिंग वेंचर हो सकता है.
गांगुली के ट्वीट के क्या मायने हैं
विक्रांत गुप्ता ने कहा कि यह एक नया मार्केटिंग वेंचर है. गांगुली ने अपने ट्वीट में भाजपा को छोड़ने या राजनीति को जॉइन करने के कोई संकेत नहीं दिए हैं. ऐसे में यह एक मार्केटिंग वेंचर ही है. क्रिकेटर्स जब भी कोई नया ऐप, टीचिंग प्रोफेशन या और कुछ शुरू करते हैं, तो इस तरह के मार्केटिंग वेंचर करते हैं. मैंने गांगुली और बीसीसीआई अधिकारियों से बात की. उन्होंने साफ इनकार कर दिया है कि वह बीसीसीआई अध्यक्ष पद नहीं छोड़ रहे हैं.
गांगुली ने अभी कोई राजनीतिक पार्टी जॉइन करने के संकेत नहीं दिए हैं. कल क्या हो ये कह नहीं सकते. इस मामले में विस्तार से जानकारी जल्द लोगों के सामने आ सकती है.
pic.twitter.com/JrHOVvH3Vi

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.