![Sony-Honda की पहली इलेक्ट्रिक कार 'Afeela 1' हुई लॉन्च, 483 किमी की रेंज और कीमत है इतनी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/677e051b4ad64-sony-and-honda-afeela-1-electric-car-launched-at-ces-2025-085445438-16x9.jpg)
Sony-Honda की पहली इलेक्ट्रिक कार 'Afeela 1' हुई लॉन्च, 483 किमी की रेंज और कीमत है इतनी
AajTak
Sony-Honda ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2025) में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार 'Afeela 1' को लॉन्च किया है. इस कार पर दोनों कंपनियां लंबे वक्त से काम कर रही थीं. स्मार्ट और हाई-टेक फीचर्स से लैस इस इलेक्ट्रिक कार को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है.
Sony and Honda Afeela 1 Electric Car: अमेरिका में लॉस वेगास के कन्वेंशन सेंटर में एक बार फिर से कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2025) का महामंच सज चुका है. इस बार के शो में दुनिया भर की टेक कंपनियों के अलावा कुछ ऑटोमोबाइल दिग्गज़ भी एंट्री कर रहे हैं. इस दौरान जापानी कार कंपनी होंडा और टेक जाइंट सोनी ने संयुक्त रूप से तैयार की गई अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार 'Afeela 1' को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है. इस इलेक्ट्रिक कार का इंतजार लंबे समय से हो रहा था.
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोनी होंडा मोबिलिटी ने घोषणा की है कि, इस कार को दो अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया गया है. इसमें बेस वेरिएंट Afeela 1 Origin की शुरुआती कीमत 89,900 डॉलर (लगभग 77.15 लाख रुपये) और टॉप वेरिएंट 'Afeela 1 Signature' की शुरुआती कीमत 102,900 डॉलर (लगभग 88.31 लाख रुपये) तय की गई है. दोनों कारों की कीमत में फीचर्स के लिए 3 साल का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है.
अत्याधुनिक तकनीक से लैस AFEELA 1:
बता दें कि सोनी और होंडा लंबे समय से इस इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रहे थें और इस ज्वाइंट वेंचर ने कार को अत्याधुनिक बनाने की पूरजोर कोशिश की है. इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, इसमें 18 कैमरे, 1 LiDAR, 9 रडार, 12 अल्ट्रासोनिक्स और 40 सेंसर लगे हैं. ये वाहन को चारों तरफ से निगरानी करने और ड्राइवर को देखने के लिए डैशबोर्ड डिस्प्ले पर 3D और हाई-क्वॉलिटी (HQ) इमेज के जरिए जानकारी प्रदान करते हैं. ताकि चालक सड़क पर सुरक्षित ड्राइविंग कर सके. डिज़ाइन टीम ने 'ड्राइवर मॉनिटरिंग कैमरा' भी लगाया है. यह ड्राइवर को नींद आने पर या किसी भी तरह के शारीरिक परेशानी के लक्षण दिखने पर सचेत करता है ताकि वे तुरंत एक्टिव हो सके और दुर्घटनाओं से बच सके.
सोनी होंडा मोबिलिटी ने CES 2025 कॉन्फ्रेंस में बताया कि, इस इलेक्ट्रिक कार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की अहम भूमिका है. इस कार में पार्किंग असिस्ट और इंटेलिजेंट पर्सनल असिस्टेंट के लिए AI का इस्तेमाल किया गया है. यानी ये कार तंग रास्तों या जगह पर भी स्थिति का अनुमान लगाते हुए खुद ही पार्क हो सकती है. क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज के साथ, डिजाइन टीम ने स्नैपड्रैगन राइड चिप लगाई है, जिससे वाहन लेवल 2 या 2+ ड्राइविंग असिस्टेंस दे सकता है. इस कार में 3D मोशन मैनेजमेंट सिस्टम सहित और भी तकनीकें शामिल की गई हैं.
कार की साइज:
![](/newspic/picid-1269750-20250212190808.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के अवसर पर करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान शासन-प्रशासन हर मोर्चे पर चौकस रहा. योगी आदित्यनाथ ने सुबह 4 बजे से ही व्यवस्थाओं पर नजर रखी थी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण ट्रेनों और बसों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. देखें.
![](/newspic/picid-1269750-20250212003447.jpg)
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास में शुक्ल पक्ष का 15वीं तिथि ही माघ पूर्णिमा कहलाती है. इस दिन का धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से खास महत्व है और भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. लोग घरों में भी कथा-हवन-पूजन का आयोजन करते हैं और अगर व्यवस्था हो सकती है तो गंगा तट पर कथा-पूजन का अलग ही महत्व है.