Solar Stove: महंगे सिलेंडर से मिल जाएगा छुटकारा, घर में लगवाएं ये चूल्हा, बिना गैस बनेगा खाना
AajTak
सूर्य नूतन सोलर कुक टॉप में कई विशेषताएं हैं. इंडियन ऑयल ने इसका पेटेंट भी कराया है. इसका एक यूनिट धूप में रहता है और वह चार्ज करते समय ऑनलाइन कुकिंग मोड प्रदान करता है. इसके अलावा चार्ज हो जाने के बाद भी इसे इस्तेमाल किया जा सकता है. इस तरह 'सूर्य नूतन' सौर ऊर्जा का अधिक से अधिक इस्तेमाल सुनिश्चित करता है और धूप नहीं होने पर भी इसपर खाना पकाया जा सकता है.
हालिया महीनों में नरमी आने के बाद भी देश में महंगाई की दर कई सालों के उच्च स्तर पर बनी हुई है. ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल व गैस की कीमतें भी ऊंची बनी हुई हैं. इसके कारण घरेलू बाजार में डीजल-पेट्रोल के साथ रसोई गैस के सिलेंडर के दाम भी काफी तेजी से बढ़े हैं. पिछले महीने घरेलू इस्तेमाल वाले गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाए गए थे और तब से दाम में कोई बदलाव नही किया गया है. अगर आप भी महंगाई और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं, तो सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल (Indian Oil) का यह अनोखा सॉल्यूशन आपके बहुत काम का है. कंपनी ने हाल ही में बाजार में अपना सोलर स्टोव (Solar Stove) लॉन्च किया है, जिसे घर लाकर आप भी गैस की बढ़ती कीमतों के टेंशन से छुटकारा पा सकते हैं.
इस तरह हुआ 'सूर्य नूतन' का डेवलपमेंट
इंडियन ऑयल ने इस सोलर पावर्ड स्टोव को 'सूर्य नूतन (Surya Nutan)' नाम दिया है. इंडियन ऑयल का कहना है कि उसने प्रधानमंत्री से मिली चुनौती से प्रेरित होकर सूर्य नूतन को डेवलप किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 25 सितंबर, 2017 को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधिकारियों को अपने संबोधन में रसोई के लिए एक ऐसा सॉल्यूशन डेवलप करने की चुनौती दी थी, जो यूज करने में आसान हो और पारंपरिक चूल्हों की जगह ले सके. प्रधानमंत्री की इसी बात से प्रेरित होकर सोलर कुक टॉप 'सूर्य नूतन' को विकसित किया है.
रात में भी कर सकते हैं इस्तेमाल
सूर्य नूतन सोलर कुक टॉप में कई विशेषताएं हैं. इसे एक ही जगह पर स्थाई तरीके से लगाया जा सकता है. यह एक रिचार्जेबल और इनडोर सोलर कुकिंग प्रणाली है. इसे इंडियन ऑयल के अनुसंधान एवं विकास केंद्र, फरीदाबाद ने डिजाइन व डेवलप किया है. इंडियन ऑयल ने इसका पेटेंट भी कराया है. इसका एक यूनिट धूप में रहता है और वह चार्ज करते समय ऑनलाइन कुकिंग मोड प्रदान करता है. इसके अलावा चार्ज हो जाने के बाद भी इसे इस्तेमाल किया जा सकता है. इस तरह 'सूर्य नूतन' सौर ऊर्जा का अधिक से अधिक इस्तेमाल सुनिश्चित करता है और धूप नहीं होने पर भी इसपर खाना पकाया जा सकता है.
एक बार चार्ज होने पर तीन टाइम का खाना
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के मैच में फाल्कन राइजर्स हैदराबाद और केवीएन बैंगलोर स्ट्राइकर्स के बीच हुए एक मैच का क्लिप वायरल हो रहा है. इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. मैच के दौरान फाल्कन राइजर्स के बल्लेबाज विश्वजीत ठाकुर ने एक जोरदार शॉट मारा जो पहली नजर में चार रन के लिए जा रहा था. लेकिन बैंगलोर के फील्डर ने बाउंड्री के पास शानदार छलांग लगाकर गेंद को रोक लिया, जिससे चार रन का बचाव हुआ.