
SL vs NZ Test Match: श्रीलंका-न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा 6 दिन का टेस्ट मैच, इस वजह से हुआ फैसला
AajTak
साल 2008 के बाद ये पहला अवसर होगा, जब किसी टेस्ट मैच के लिए रेस्ट डे रखा गया है. 2008 में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच ढाका टेस्ट मैच में भी रेस्ट डे रखा गया था. उस वक्त बांग्लादेश में हुए संसदीय चुनावों के चलते ऐसा कदम उठाना पड़ा था.
टेस्ट क्रिकेट का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है. फिलहाल इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. वहीं पाकिस्तान टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में व्यस्त है. भारतीय टीम भी अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. वहीं सितंबर में न्यूजीलैंड को श्रीलंका दौरे पर जाना है, जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं.
... तो इस वजह से होगा 6 दिन का टेस्ट मैच!
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 18 सितंबर से गॉल में शुरू होगा. खास बात यह है कि इस टेस्ट मैच के लिए छह दिन आवंटित किए गए हैं, जिसमें 21 सितंबर को रेस्ट डे भी शामिल है. दरअसल 21 सितंबर को श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव होना है, जिसके चलते ये फैसला लिया गया है. यानी गॉल टेस्ट मैच में शुरुआती तीन दिन के बाद एक रेस्ट डे होगा. फिर बाकी 22 सितंबर और 23 सितंबर को चौथे एवं पांचवें दिन का खेल होगा.
A rest day during the first #SLvNZ match 👀 Sri Lanka have confirmed the dates for hosting New Zealand for the #WTC25 Tests 👇https://t.co/l2IimGLqSy
अगर ये टेस्ट मैच तीन दिन या उससे कम में ही खत्म हो जाता है तो रेस्ट डे की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. देखा जाए तो साल 2008 के बाद ये पहला अवसर होगा, जब किसी टेस्ट मैच के लिए रेस्ट डे रखा गया है. 2008 में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच ढाका टेस्ट मैच में रेस्ट डे रखा गया था. उस वक्त बांग्लादेश में हुए संसदीय चुनावों के चलते ऐसा कदम उठाना पड़ा था. दो दशकों से अधिक समय में यह पहली बार होगा कि श्रीलंका छह दिनों के टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा.
इससे पहले 2001 में कोलंबो में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मैच में पोया डे (पूर्णिमा) के कारण एक दिन का विश्राम रखा गया था. दो मैचों की यह सीरीज मौजूदा आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र का हिस्सा है, जिसका दूसरा टेस्ट 26-30 सितंबर तक गॉल में ही खेला जाएगा. पिछली शताब्दी में टेस्ट क्रिकेट के बीच में एक दिन का विश्राम आम बात थी, लेकिन अब यह प्रचलन लगभग खत्म हो गया है. इंग्लैंड में ये परंपरा 90 के दशक तक जारी रही.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.