
SK Shahid: 5 साल के एसके. शाहिद ने की सचिन तेंदुलकर के साथ प्रैक्टिस, देखें वीडियो
AajTak
एस के शाहिद के वीडियो ने पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान खींचा था. वीडियो ने दिवंगत महान स्पिनर शेन वार्न, भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर का भी ध्यान आकर्षित किया था.
SK Shahid: पांच वर्षीय एस के शाहिद के बैटिंग प्रैक्टिस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. एक हेयर सैलून में काम करके परिवार का भरण पोषण करने वाले वाले शेख शमसेर ने अपने बेटे का यह वीडियो अपलोड किया था. एसके शाहिद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानते हैं. अब इस बच्चे को इस भारतीय दिग्गज के साथ पांच दिवसीय प्रशिक्षण अभ्यास करने का मौका मिला है.
वीडियो ने पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान खींचा और यहां तक कि दिवंगत महान स्पिनर शेन वार्न भी प्रभावित हुए थे. थाईलैंड में संदिग्ध दिल का दौरा पड़ने के कारण अंतिम सांस लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई ग्रेट ने युवा बल्लेबाज को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी थीं.
वॉर्न के अलावा पांच वर्षीय शाहिद ने भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर का भी ध्यान आकर्षित किया. इससे पहले कि वह इसे महसूस करता, शाहिद को अपने आइडल सचिन तेंदुलकर के मिडिलसेक्स ग्लोबल अकादमी में एक जगह आवंटित की गई. 48 वर्षीय सचिन व्यक्तिगत रूप से उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए अकादमी गए और कुछ मूल्यवान टिप्स दिए.
पांच साल के इस नन्हे सितारे ने सचिन तेंदुलकर के प्रति आभार व्यक्त किया है. ट्विटर पर उन्होंने लिखा: 'सपना सच हो. धन्यवाद सचिन तेंदुलकर सर. पहली बार फ्लाइट पहली बार मुंबई कभी आपके सामने खेलने की कल्पना नहीं की थी. वो भी 5 साल की उम्र में. धन्यवाद कहने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं हैं.'
शेख शमसेर ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया, 'मेरा बेटा पांच साल का है. उनके रोल मॉडल सचिन सर हैं और उन्हें देखना उसका सपना था. वह क्रिकेटर बनना चाहता है. बस उन्हें देखना उसका सपना था, लेकिन सचिन सर ने जो किया, उसके लिए थैंक्यू भी काफी कम है.'
एक ऑस्ट्रेलियाई चैनल फॉक्स क्रिकेट ने भी युवा शाहिद का बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए वीडियो अपलोड किया था. चैनल ने तब वार्न, तेंदुलकर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को भी टैग किया था.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.