SK Shahid: 5 साल के एसके. शाहिद ने की सचिन तेंदुलकर के साथ प्रैक्टिस, देखें वीडियो
AajTak
एस के शाहिद के वीडियो ने पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान खींचा था. वीडियो ने दिवंगत महान स्पिनर शेन वार्न, भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर का भी ध्यान आकर्षित किया था.
SK Shahid: पांच वर्षीय एस के शाहिद के बैटिंग प्रैक्टिस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. एक हेयर सैलून में काम करके परिवार का भरण पोषण करने वाले वाले शेख शमसेर ने अपने बेटे का यह वीडियो अपलोड किया था. एसके शाहिद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानते हैं. अब इस बच्चे को इस भारतीय दिग्गज के साथ पांच दिवसीय प्रशिक्षण अभ्यास करने का मौका मिला है.
वीडियो ने पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान खींचा और यहां तक कि दिवंगत महान स्पिनर शेन वार्न भी प्रभावित हुए थे. थाईलैंड में संदिग्ध दिल का दौरा पड़ने के कारण अंतिम सांस लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई ग्रेट ने युवा बल्लेबाज को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी थीं.
वॉर्न के अलावा पांच वर्षीय शाहिद ने भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर का भी ध्यान आकर्षित किया. इससे पहले कि वह इसे महसूस करता, शाहिद को अपने आइडल सचिन तेंदुलकर के मिडिलसेक्स ग्लोबल अकादमी में एक जगह आवंटित की गई. 48 वर्षीय सचिन व्यक्तिगत रूप से उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए अकादमी गए और कुछ मूल्यवान टिप्स दिए.
पांच साल के इस नन्हे सितारे ने सचिन तेंदुलकर के प्रति आभार व्यक्त किया है. ट्विटर पर उन्होंने लिखा: 'सपना सच हो. धन्यवाद सचिन तेंदुलकर सर. पहली बार फ्लाइट पहली बार मुंबई कभी आपके सामने खेलने की कल्पना नहीं की थी. वो भी 5 साल की उम्र में. धन्यवाद कहने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं हैं.'
शेख शमसेर ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया, 'मेरा बेटा पांच साल का है. उनके रोल मॉडल सचिन सर हैं और उन्हें देखना उसका सपना था. वह क्रिकेटर बनना चाहता है. बस उन्हें देखना उसका सपना था, लेकिन सचिन सर ने जो किया, उसके लिए थैंक्यू भी काफी कम है.'
एक ऑस्ट्रेलियाई चैनल फॉक्स क्रिकेट ने भी युवा शाहिद का बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए वीडियो अपलोड किया था. चैनल ने तब वार्न, तेंदुलकर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को भी टैग किया था.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.