Simon Doull on Pakistan: 'पाकिस्तान में रहना जेल में रहने जैसा', इस दिग्गज क्रिकेटर को यहां कई दिन भूखे रहना पड़ा
AajTak
इस समय न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर ही है. यहां दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की अहम सीरीज खेली जानी है. फिर पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज भी होगी. इससे पहले न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर रहे साइमन डूल पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है...
Simon Doull on Pakistan: न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर रहे साइमन डूल अब कमेंटेटर की भूमिका में ही नजर आते हैं. वो लगातार किसी ना किसी कारण से सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में उन्होंने लाइव कमेंट्री के दौरान पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के स्ट्राइक रेट की आलोचना की थी. इसके बाद उनकी पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर आमिर सोहेल से बहस भी हो गई थी.
एक बार फिर साइमन डूल चर्चाओं में हैं. इस बार उन्होंने फिर से पाकिस्तान पर ही बड़ा कमेंट किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में रहना किसी जेल में रहने जैसा ही है. एक बार वो पाकिस्तान में फंस गए, तो उन्हें कई दिनों कुछ भूखे रहना पड़ गया था.
'शुक्र है किसी तरह पाकिस्तान से निकल सका'
साइमन डूल ने बताया कि बाबर आजम के फैन्स उनका इंतजार कर रहे थे, इस कारण से वो जा भी नहीं पा रहे थे. फिर उन्होंने भगवान का शुक्र मनाते हुए कहा कि किसी तरह वो पाकिस्तान से निकल गए. कीवी दिग्गज ने बताया कि पाकिस्तान में उन्हें दिमागी तौर पर काफी टॉर्चर भी झेलना पड़ा था.
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज से कहा, 'पाकिस्तान में रहना जेल में रहने जैसा है. मुझे बाहर जाने की अनुमति नहीं थी, क्योंकि बाबर आजम के फैन्स मेरा इंतजार कर रहे थे. मुझे पाकिस्तान में कई दिनों तक बगैर कुछ खाए रहना पड़ा था. मैं दिमागी तौर पर काफी परेशान हो गया था. मगर भगवान का शुक्र है कि मैं किसी तरह पाकिस्तान से निकल सका.
पाकिस्तान दौरे पर है न्यूजीलैंड की टीम
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज ने धमाल मचा दिया. वो अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत में बिके. अंशुल कम्बोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन में आकर मिला.
IPL 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे.
Biggest win in Australia, AUS Vs IND 1st Test 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. रनों के लिहाज से मिली इस महाविजय ने 1977 के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. वहीं ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार रही.