
Simon Doull on Pakistan: 'पाकिस्तान में रहना जेल में रहने जैसा', इस दिग्गज क्रिकेटर को यहां कई दिन भूखे रहना पड़ा
AajTak
इस समय न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर ही है. यहां दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की अहम सीरीज खेली जानी है. फिर पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज भी होगी. इससे पहले न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर रहे साइमन डूल पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है...
Simon Doull on Pakistan: न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर रहे साइमन डूल अब कमेंटेटर की भूमिका में ही नजर आते हैं. वो लगातार किसी ना किसी कारण से सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में उन्होंने लाइव कमेंट्री के दौरान पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के स्ट्राइक रेट की आलोचना की थी. इसके बाद उनकी पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर आमिर सोहेल से बहस भी हो गई थी.
एक बार फिर साइमन डूल चर्चाओं में हैं. इस बार उन्होंने फिर से पाकिस्तान पर ही बड़ा कमेंट किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में रहना किसी जेल में रहने जैसा ही है. एक बार वो पाकिस्तान में फंस गए, तो उन्हें कई दिनों कुछ भूखे रहना पड़ गया था.
'शुक्र है किसी तरह पाकिस्तान से निकल सका'
साइमन डूल ने बताया कि बाबर आजम के फैन्स उनका इंतजार कर रहे थे, इस कारण से वो जा भी नहीं पा रहे थे. फिर उन्होंने भगवान का शुक्र मनाते हुए कहा कि किसी तरह वो पाकिस्तान से निकल गए. कीवी दिग्गज ने बताया कि पाकिस्तान में उन्हें दिमागी तौर पर काफी टॉर्चर भी झेलना पड़ा था.
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज से कहा, 'पाकिस्तान में रहना जेल में रहने जैसा है. मुझे बाहर जाने की अनुमति नहीं थी, क्योंकि बाबर आजम के फैन्स मेरा इंतजार कर रहे थे. मुझे पाकिस्तान में कई दिनों तक बगैर कुछ खाए रहना पड़ा था. मैं दिमागी तौर पर काफी परेशान हो गया था. मगर भगवान का शुक्र है कि मैं किसी तरह पाकिस्तान से निकल सका.
पाकिस्तान दौरे पर है न्यूजीलैंड की टीम

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.