Siddharth Yadav: परचून की दुकान चलाकर पिता ने क्रिकेट खेलना सिखाया, अब अंडर-19 वर्ल्डकप खेलेगा बेटा
AajTak
गाजियाबाद के कोटगांव में सिद्धार्थ यादव के पिता एक प्रोविजन स्टोर चलाते हैं. सिद्धार्थ के पिता श्रवण यादव भी एक क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन टीम के नेट बॉलर से आगे नहीं बढ़ पाए.
वेस्टइंडीज में अगले महीने होने वाले अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन कर लिया गया है. इस टीम की कमान दिल्ली के खिलाड़ी यश ढुल को दी गई है. इसके अलावा इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो काफी मशक्कत करके अपनी जगह बना पाए हैं. खुद कप्तान यश ढुल भी उनमें से एक हैं. कप्तान यश के अलावा गाजियाबाद के रहने वाले सिद्धार्थ यादव भी काफी संघर्ष के बाद भारतीय अंडर-19 टीम में अपनी जगह बना पाए. These CHAMPIONS are ready to charge for TEAM INDIA in the upcoming Asia Cup U-19. 🔥💥 Good luck #VasuVats , #AaradhyaYadav and #SiddharthYadav 💪#UnstoppableUP #UPCA #Poweredbyfunngage pic.twitter.com/YwBdLevdkm
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.