
Shubman Gill vs South africa 1st Test: हर बार फेल, टेस्ट में शुभमन गिल फुस्स, बनकर रह गए केवल एक फॉर्मेट के प्लेयर
AajTak
Shubman Gill vs South africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच आज (26 सितंबर) से हो रहा है. इस मैच में शुभमन गिल एक बार फिर फ्लॉप रहे और महज 2 रन बनाकर चलते बने. गिल के टेस्ट क्रिकेट के फॉर्म पर अब सवाल उठ रहे हैं.
Shubman Gill vs South africa 2023 1st Test Boxing Day: शुभमन गिल का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में लगातार फ्लॉप साबित हो रहा है. सेंचुरियन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज (26 सितंबर) से शुरू हुए टेस्ट मैच में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. 30 रन के अंदर ही टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (5), यशस्वी जायसवाल (17), शुभमन गिल (2) पर चलते बने.
शुभमन गिल ने एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में निराश किया. उन्होंने 12 गेंदों पर 2 रन रन बनाए. अपनी पारी के दौरान वह संघर्ष करते दिखे. वहीं उनको सेंचुरियन के बाउंस को टैकल नहीं कर पा रहे थे. दरअसल, इस साल विंडीज दौरे पर शुभमन ने खुद ही हेड कोच राहुल द्रविड़ से डिस्कसन कर अपना बैटिंग ऑर्डर ओपनिंग से तीसरे नंबर पर किया था. इसके बाद भी उनका इस फॉर्मेट में प्रदर्शन सुधर नहीं रहा है.
अफ्रीका के खिलाफ च में शुभमन गिल एक बार फिर फ्लॉप रहे और महज 2 रन बनाकर चलते बने. गिल के टेस्ट क्रिकेट के फॉर्म पर नजर डाली जाए तो और उनकी हालिया पारियां देखीं जाएं तो बुरी तरह संघर्ष करते हुए दिखाई दिए हैं. 9 मार्च 2023 को शुभमन गिल के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में आखिरी शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में आया था; उसके बाद तो 13, 18, 6, 10, 29 नॉट आउट, 2 रन की पारियां खेली हैं.
टीम इंडिया के मैनेजमेंट को गिल से बड़ी उम्मीदें हैं, उनको नई पीढ़ी का बल्लेबाज कहा जाता है. गिल ने अब तक 18 मैचों में 32.20 के एवरेज और 2 शतक 4 अर्धशतक की बदौलत अब तक 966 रन बनाए हैं.
केवल वनडे के प्लेयर बनकर रह गए गिल शुभमन गिल के आंकड़ें देखे जाएं तो उनका बल्ला केवल वनडे में गरजता है. गिल ने अब तक 44 वनडे में 61.37 के एवरेज और 103.46 के स्ट्राइक रेट से 2271 रन बनाए हैं. इसमें 6 शतक भी शामिल हैं. गिल का वनडे वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन संतोषजनक रहा, यहां उन्होंने 9 मैचों में 44.25 के एवरेज और 106.94 के स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए.
टी20 में टेस्ट जैसा हाल है गिल का अब तक गिल ने 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जहां गिल ने 26.00 के एवरेज और 145.11 के स्ट्राइक रेट से 312 रन बनाए हैं, इसमें एक शतक शामिल है. यानी गिल टेस्ट के बाद टी20 में संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.