Shubman Gill vs South africa 1st Test: हर बार फेल, टेस्ट में शुभमन गिल फुस्स, बनकर रह गए केवल एक फॉर्मेट के प्लेयर
AajTak
Shubman Gill vs South africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच आज (26 सितंबर) से हो रहा है. इस मैच में शुभमन गिल एक बार फिर फ्लॉप रहे और महज 2 रन बनाकर चलते बने. गिल के टेस्ट क्रिकेट के फॉर्म पर अब सवाल उठ रहे हैं.
Shubman Gill vs South africa 2023 1st Test Boxing Day: शुभमन गिल का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में लगातार फ्लॉप साबित हो रहा है. सेंचुरियन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज (26 सितंबर) से शुरू हुए टेस्ट मैच में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. 30 रन के अंदर ही टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (5), यशस्वी जायसवाल (17), शुभमन गिल (2) पर चलते बने.
शुभमन गिल ने एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में निराश किया. उन्होंने 12 गेंदों पर 2 रन रन बनाए. अपनी पारी के दौरान वह संघर्ष करते दिखे. वहीं उनको सेंचुरियन के बाउंस को टैकल नहीं कर पा रहे थे. दरअसल, इस साल विंडीज दौरे पर शुभमन ने खुद ही हेड कोच राहुल द्रविड़ से डिस्कसन कर अपना बैटिंग ऑर्डर ओपनिंग से तीसरे नंबर पर किया था. इसके बाद भी उनका इस फॉर्मेट में प्रदर्शन सुधर नहीं रहा है.
अफ्रीका के खिलाफ च में शुभमन गिल एक बार फिर फ्लॉप रहे और महज 2 रन बनाकर चलते बने. गिल के टेस्ट क्रिकेट के फॉर्म पर नजर डाली जाए तो और उनकी हालिया पारियां देखीं जाएं तो बुरी तरह संघर्ष करते हुए दिखाई दिए हैं. 9 मार्च 2023 को शुभमन गिल के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में आखिरी शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में आया था; उसके बाद तो 13, 18, 6, 10, 29 नॉट आउट, 2 रन की पारियां खेली हैं.
टीम इंडिया के मैनेजमेंट को गिल से बड़ी उम्मीदें हैं, उनको नई पीढ़ी का बल्लेबाज कहा जाता है. गिल ने अब तक 18 मैचों में 32.20 के एवरेज और 2 शतक 4 अर्धशतक की बदौलत अब तक 966 रन बनाए हैं.
केवल वनडे के प्लेयर बनकर रह गए गिल शुभमन गिल के आंकड़ें देखे जाएं तो उनका बल्ला केवल वनडे में गरजता है. गिल ने अब तक 44 वनडे में 61.37 के एवरेज और 103.46 के स्ट्राइक रेट से 2271 रन बनाए हैं. इसमें 6 शतक भी शामिल हैं. गिल का वनडे वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन संतोषजनक रहा, यहां उन्होंने 9 मैचों में 44.25 के एवरेज और 106.94 के स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए.
टी20 में टेस्ट जैसा हाल है गिल का अब तक गिल ने 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जहां गिल ने 26.00 के एवरेज और 145.11 के स्ट्राइक रेट से 312 रन बनाए हैं, इसमें एक शतक शामिल है. यानी गिल टेस्ट के बाद टी20 में संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.