
Shubman Gill Ishan Kishan: ईशान किशन रोज शुभमन गिल को सोते समय करते हैं परेशान, बात गाली-गलौज तक पहुंच जाती है
AajTak
भारतीय टीम ने हैदराबाद वनडे मैच में न्यूजीलैंड टीम को 12 रनों से करारी शिकस्त दी. इस मैच में ओपनर शुभमन गिल ने डबल सेंचुरी लगाई और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. इसी मैच के बाद रोहित शर्मा और ईशान किशन ने शुभमन गिल का इंटरव्यू लिया, जिसमें कई खुलासे हुए...
Shubman Gill Ishan Kishan: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में जीत के साथ आगाज किया. हैदराबाद में खेला गया पहला मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें टीम इंडिया ने 12 रनों से जीत दर्ज की. मैच में ओपनर शुभमन गिल ने 208 रनों की शानदार दोहरी शतकीय पारी खेली.
मैच के बाद रोहित शर्मा और ईशान किशन ने शुभमन गिल का इंटरव्यू लिया. इसी दौरान पता चला कि ईशान ने बताया कि गिल उनके ही कमरे में सोते हैं. इस बीच गिल ने भी खुलासा किया कि उनकी और ईशान की रोज लड़ाई होती है. बात गली-गलौज तक पहुंच जाती है.
ईशान के सवाल पर शुभमन गिल ने दिया ये जवाब
मगर इसी दौरान रोहित ही सारे सवाल पूछे जा रहे थे, तो उन्होंने मजाक में कहा कि ये (ईशान) यहां क्या कर रहा है? इस पर सभी हंसने लगते हैं. फिर ईशान पूछते हैं कि मैच से पहले गिल का क्या रूटीन है? मैच से एक दिन पहले शुभमन गिल क्या करते हैं?
इस पर रोहित ने कहा कि दोनों साथ में रहते हो, तुम्हें नहीं पता है क्या? फिर हंसते हुए ईशान कहते हैं कि मैं तो जानता हूं, लेकिन लोगों को पता चलना चाहिए. इसके बाद शुभमन गिल जवाब देते हैं, 'प्री मैच रूटीन मेरा ये बंदा सारा खराब कर देता है, क्योंकि ये मुझे सोने नहीं देता है. एयरपॉड्स नहीं लगाता और फुल आवाज में फिल्म देखता है. इसको मैं गालियां देकर कहता हूं कि आवाज कम कर ले या एयरपॉड्स लगा ले. तो कहता है कि तू मेरे रूम में सो रहा है. मेरी मर्जी से चलेगा. ये है प्री मैच और हर रोज लड़ाई होती है.'
Double Hundred Club 💯💯 Triple The Fun ✅ How excited are you for this interview 😉 Coming 🔜 on https://t.co/Z3MPyeL1t7 ⏳#TeamIndia | #INDvNZ pic.twitter.com/7SYtSzIOb4

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.