
Shubman Gill India vs Sri Lanka: स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल ने दूसरा मौका भी गंवाया, अब तीसरे टी20 मैच से छुट्टी होना तय!
AajTak
भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ पुणे में खेले गए टी20 मैच में 16 रनों से हार मिली. इसी के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. अब तीसरा और निर्णायक मुकाबला शनिवार को राजकोट में खेला जाएगा. इस सीरीज से शुभमन गिल ने टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया, लेकिन वह बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए...
Shubman Gill India vs Sri Lanka T20 Match: भारतीय टीम के लिए डेब्यू करना हर एक खिलाड़ी का सपना होता है. जिन्हें मौका मिलता है, वह इसको भुनाने के लिए शानदार प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करते हैं. मगर कई खिलाड़ी इसमें सफल नहीं हो पाते और धीरे-धीरे टीम से साइड लाइन हो जाते हैं. ऐसी ही रडार पर अब स्टार ओपनर शुभमन गिल पहुंच गए हैं.
टेस्ट और वनडे में खुद को शानदार प्लेयर साबित कर चुके शुभमन गिल को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मैच में ही डेब्यू का मौका मिला. मगर गिल इस मौके को भुना नहीं सके. इसके बाद सीरीज में कप्तानी संभाल रहे हार्दिक पंड्या ने दूसरे टी20 मैच में भी गिल को मौका दिया.
शुरुआती दोनों मैच में 12 रन ही बना सके गिल
मगर इस बार भी कप्तान को निराशा ही हाथ लगी. शुभमन गिल के सामने अब भारत की टी20 टीम से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा मैच शनिवार (7 जनवरी) को राजकोट में खेला जाएगा. अब देखना होगा कि इस निर्णायक मैच में गिल को मौका मिलता है, या फिर उन्हें बाहर कर ऋतुराज गायकवाड़ को खिलाया जाता है.
बता दें कि शुभमन गिल ने अपने शुरुआती दोनों टी20 मैचों में कुल 12 रन ही बनाए हैं. उन्होंने सीरीज के पहले मुकाबले में 5 गेंदें खेलकर सिर्फ 7 रन बनाए थे. इस मैच में महीश तीक्ष्णा ने गिल को LBW आउट किया था. जबकि दूसरे मैच में शुभमन गिल ने 3 बॉल पर सिर्फ 5 रन बनाए. इस बार उन्हें कसुन रजिथा ने कैच आउट कराया.
शुभमन गिल का क्रिकेट करियर

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.