
Shubman Gill India vs New Zealand: 'सारा-सारा...', शुभमन गिल के सामने फैन्स ने लगाए नारे, VIDEO
AajTak
न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद वनडे में भारतीय टीम के स्टार युवा ओपनर शुभमन गिल ने 208 रनों की तूफानी पारी खेली. वनडे में दोहरा शतक जड़ने के बाद गिल सोशल मीडिया पर छा गए. इसी दौरान गिल का एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें फैन्स उनके सामने 'सारा-सारा' नाम के नारे लगाते दिख रहे हैं...
Shubman Gill India vs New Zealand: भारतीय टीम के स्टार युवा ओपनर शुभमन गिल ने तूफानी पारी खेली और वनडे में दोहरा शतक जड़ दिया. उनकी इस पारी के बदौलत टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 12 रनों से करारी शिकस्त दी. हैदराबाद वनडे में गिल को ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
दोहरा शतक जड़ने के बाद सोशल मीडिया से लेकर खेल जगत में हर जगह गिल ही गिल छाए रहे. मगर इसी दौरान गिल का एक ऐसा भी वीडियो वायरल हुआ, जिसमें फैन्स को 'सारा-सारा' के नारे लगाते हुए सुना जा सकता है. मगर यहां बता दें कि यह वीडियो पिछली श्रीलंका सीरीज के दौरान का है.
पिछली श्रीलंका सीरीज का वीडियो अब वायरल
गिल का यह वीडियो अब जाकर सामने आया है, जब उन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमा दिया. इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शुभमन गिल बाउंड्री पर फील्डिंग करते दिख रहे हैं. जबकि इसी दौरान स्टैंड में बैठे फैन्स 'सारा-सारा' के नारे लगा रहे हैं. इस गिल ने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया.
अब फैन्स के लिए यह कन्फ्यूजन बना हुआ है कि यह सारा कौन हैं? बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की बात हो रही है या फिर फैन्स सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की बात कर रहे हैं? यह कन्फ्यूजन इसलिए भी है, क्योंकि शुभमन गिल का नाम इन दोनों ही सारा के साथ अलग-अलग मौकों पर जोड़ा गया है. मगर गिल को सारा अली खान के साथ कई बार कैप्चर भी किया गया.
सोशल मीडिया पर फैन्स हुए कन्फ्यूज

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.