Shubman Gill 2.0, India vs England: शुभमन गिल 2.0 की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ दिखाए पुराने तेवर, आंकड़े दे रहे गवाही
AajTak
Shubman Gill 2.0, India vs England Test Series: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जैसा खेल शुभमन गिल ने दिखाया है, उसके बाद माना जा रहा है कि 'टीम इंडिया के प्रिंंस' की फॉर्म में जोरदार वापसी हो गई है. उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वही पुराने तेवर दिखाए, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. 'शुभमन गिल 2.0' का यह अवतार भारतीय क्रिकेट के लिहाज से शुभ संकेत है.
Shubman Gill 2.0 in India vs England Test Series 2024: यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जो 'खेला' दिखाया, वो अब क्रिकेट की रिकॉर्डबुक में दर्ज हो गया है. जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. वहीं जायसवाल के बाद इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी शुभमन गिल रहे. 'प्रिंस ऑफ इंडियन क्रिकेट' गिल का यह 2.0 अवतार भारतीय क्रिकेट के लिहाज से शुभ संकेत है. क्योंकि इस सीरीज से पहले उनके टीम में होने पर ही सवाल उठने लगे थे.
गिल को जिस तरह मौके मिल रहे थे, इसके बावजूद वो परफॉर्म नहीं कर पा रहे थे. इसके बाद से अनिल कुंबले समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों ने उनके लगातार टेस्ट टीम में बने रहने पर सवाल खड़े कर दिए थे. पर गिल ने हेडकोच राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा के विश्वास को सही साबित किया और अंग्रेजोंं के खिलाफ 5 मैचों में 452 रन बना डाले. इस दौरान गिल का एवरेज 56.5 का रहा. गिल के बल्ले से इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला और विशाखापत्तनम में शतक भी आए.
TON-up Shubman Gill! 👏 👏 4⃣th hundred in Tests for him 👌 👌 What a fine knock this has been! 🙌 🙌 Follow the match ▶️ https://t.co/jnMticF6fc #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/DiKb1igdv5
यहां गौर करना चाहिए कि भारत-इंग्लैंड सीरीज में रन बनाने के मामले में गिल से आगे केवल यशस्वी जायसवाल रहे. उन्होंने 5 मैचों में 712 रन बनाए. बहरहाल टेस्ट क्रिकेट में गिल की फॉर्म में वापसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियशिप (2023-2025) के हिसाब से भी बेहद अहम है.
इंग्लैंड सीरीज से पहले ऐसा था शुभमन का टेस्ट में रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले शुभमन गिल की टेस्ट क्रिकेट के फॉर्म ने टेंशन बढ़ा दी थी. उन्होंने 20 टेस्ट मैचों में लगभग 30 के एवरेज से 1040 रन बनाए थे. लेकिन इस सीरीज में उनके प्रदर्शन से उनका ग्राफ बेहतर हुआ है. अब उनके 25 टेस्ट मैचों में 1492 रन हो गए हैं, उनका एवरेज 35.52 है. हालांकि यह एवरेज कहीं से भी शुभमन की प्रतिभा के साथ मेल करता हुआ नहीं दिखता है. उम्मीद है कि वो आने वाली टेस्ट सीरीज में भी अपना यह टेम्परामेंट जारी रखेंगे.
यह भी पढ़ें: धर्मशाला टेस्ट में बवाल, सरफराज-शुभमन से भिड़ा ये अंग्रेज खिलाड़ी, VIDEO