
Shubman Gill: शुभमन गिल ने मनाया सेलेक्शन का जश्न, 57 बॉल में ठोके 126 रन, उड़ाए 9 छक्के
AajTak
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में शुभमन गिल ने धमाकेदार सेंचुरी जड़ी है. कर्नाटक के खिलाफ उन्होंने 126 रन बनाए, यह पारी तब आई है जब बीते ही दिन उन्हें बांग्लादेश, न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में सेलेक्ट किया गया है.
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए टीम में चुना गया है. सोमवार को टीम का ऐलान हुआ और मंगलवार को शुभमन गिल ने एक बड़ा धमाका कर दिया. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शुभमन गिल ने धमाकेदार सेंचुरी जड़ी और टीम इंडिया में सेलेक्शन का जश्न मनाया. पंजाब की ओर से खेलने वाले शुभमन गिल ने यहां 57 बॉल में 126 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 11 चौके, 9 छक्के जमाए. शुभमन ने अपनी पारी में 229 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. यह पारी इसलिए भी स्पेशल हो जाती है, क्योंकि पंजाब ने एक वक्त पर 10 रन के स्कोर पर दो विकेट खो दिए थे और उसके बाद शुभमन ने दमदार पारी खेलकर अपनी टीम को संकट से बाहर निकाला. शुभमन गिल की दमदार पारी के दमपर पंजाब ने कर्नाटक के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 225 का स्कोर बनाया. शुभमन गिल के अलावा अनमोलप्रीत सिंह ने 59 रनों की पारी खेली. दोनों ने साथ मिलकर 82 बॉल में 151 रनों की साझेदारी भी की. गौरतलब है कि शुभमन गिल ने टीम इंडिया में पहले टेस्ट टीम में एंट्री ली थी, उसके बाद वह टी-20 और वनडे टीम में आए. वह लगातार इस बात का जिक्र करते रहे हैं कि वह टीम इंडिया के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलने को तैयार हैं और किसी भी पॉजिशन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. ऐसे में अपनी तरफ से वह दावेदारी मज़बूत कर रहे हैं.
1⃣2⃣6⃣ Runs 5⃣5⃣ Balls 1⃣1⃣ Fours 9⃣ Sixes@ShubmanGill set the stage on fire 🔥 🔥 & scored a sensational TON for Punjab in the #QF1 of the #SyedMushtaqAliT20. 💪 💪 #KARvPUN | @mastercardindia Watch that stunning knock 🎥 🔽https://t.co/pG2FTfAqGC
बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादवन्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.