Shubman Gill: रनिंग में शुभमन गिल की लापरवाही पर भड़के क्रिकेट फैन्स, बोले- अगर इंडिया के लिए खेलना है तो...
AajTak
टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले वनडे मैच में 64 रनों की पारी खेली. वह जिस तरह से रनआउट हुए उसपर फैन्स ने उनको ट्रोल कर दिया.
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया को जीत मिली, आखिरी ओवर तक गए मैच में फैन्स को भरपूर रोमांच देखने को मिला. भारत की ओर से कप्तान शिखर धवन ने शानदार 97 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल ने भी 64 रनों की पारी खेली. शुभमन गिल ने इस मैच में जिस तरह अपना विकेट गंवाया, उसपर फैन्स और एक्सपर्ट्स काफी खफा हो गए. दरअसल, ये सब हुआ शुभमन गिल के कैजुअल अप्रोच की वजह से. जब वह रन पूरा करने के लिए तेजी से नहीं दौड़े और अपना विकेट गंवा बैठे. टीम इंडिया की पारी के 18वें ओवर में जब शुभमन गिल ने मिडविकेट की तरफ हल्का-सा शॉट खेला और रन लेने के लिए दौड़ पड़े.
Direct hit from @nicholas_47, and @ShubmanGill perishes. Big blow. Watch the India tour of West Indies LIVE, exclusively on #FanCode 👉https://t.co/RCdQk12YsM@windiescricket @BCCI#WIvIND #INDvsWIonFanCode pic.twitter.com/rfZXKlAnAF
शिखर धवन ने तो तेज़ी से रन पूरा किया, लेकिन शुभमन गिल ने यहां थोड़ी ढिलाई दिखाई और वह धीमी रफ्तार से दौड़े. इतनी ही देर में वेस्टइंडीज़ के कप्तान निकोलस पूरन की डायरेक्ट हिट स्टम्प में जा लगी और शुभमन गिल आउट हुए.
That's LAZY from Shubman Gill.. if he wants to play for India, he should be more focussed 🤷
Shubman Gill - Lazy elegance and Lazy running between the wicket.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.