
Shikhar Dhawan Team India: वनडे टीम से ड्रॉप होने पर शिखर धवन का छलका दर्द, लिखा- बात हार जीत की नहीं...
AajTak
शिखर धवन को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया है. वनडे वर्ल्ड कप से पहले ऐसा होना शिखर के लिए बड़ा झटका है, अब उन्होंने इस फैसले पर अब अपना पहला रिएक्शन दिया है.
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो कई चौंकाने वाले फैसले देखने को मिले. शिखर धवन को वनडे टीम से ड्रॉप किया गया है, बांग्लादेश के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में उनका प्रदर्शन बेहतर नहीं था. शिखर धवन ने टीम के ऐलान के बाद अब पहली बार कोई रिएक्शन दिया है.
बुधवार को शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, इसमें वह एक्सरसाइज़ कर रहे हैं. शिखर धवन ने साथ ही लिखा कि बात हार या जीत की नहीं होती है, जिगरे की होती है. काम करते रहो और बाकी भगवान की मर्जी पर छोड़ दो.
आपको बता दें कि शिखर धवन पिछले कुछ समय से सिर्फ वनडे टीम का ही हिस्सा थे. जिन सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली या केएल राहुल नहीं होते थे, उन सीरीज में शिखर धवन ही टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिख रहे थे.
क्लिक करें: सीनियर्स को सीरीज से ब्रेक या ट्रांजिशन पीरियड? क्या टीम इंडिया ने शुरू कर दी बड़ी तैयारी
ऐसा माना जा रहा था कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी ही ओपनिंग कर सकती है, लेकिन पिछले कुछ वक्त में शिखर धवन की फॉर्म ने उनका साथ नहीं दिया और बांग्लादेश सीरीज में फेलियर के बाद उन्हें वनडे टीम से बाहर कर दिया गया.
बांग्लादेश के खिलाफ हुई सीरीज में शिखर धवन ने 7, 8, 3 रन ही बनाए थे. अगर उनके वनडे रिकॉर्ड की ओर देखें तो उन्होंने 167 वनडे मैच खेले हैं, इनमें करीब 44 की औसत से उनके नाम 6793 रन हैं. शिखर धवन के नाम 17 शतक हैं. वहीं टेस्ट में 40 की औसत से 34 टेस्ट मैच में 2 हजार से ज्यादा रन उनके नाम हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.