Shikhar Dhawan: कैप्टन शिखर धवन का बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में धोनी-अजहरुद्दीन-गावस्कर को पछाड़ा
AajTak
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 308 रन बनाए थे. इसमें शिखर धवन ने 97, शुभमन गिल ने 64 और श्रेयस अय्यर ने 54 रनों की पारी खेली. 309 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम 305 रन बना सकी और यह मैच 3 रनों से गंवा दिया...
Shikhar Dhawan, IND vs WI 1st ODI: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में ही बतौर कप्तान शिखर धवन ने धमाल कर दिया है. उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी के बदौलत टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई. साथ ही एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
धवन ने पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए इस वनडे मुकाबले में फिफ्टी जड़ने के साथ ही लीजेंड सुनील गावस्कर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल, धवन अब वनडे फॉर्मेट में अर्धशतक बनाने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान बन गए हैं.
धवन ने तोड़ा अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड
धवन ने अपना यह अर्धशतक 36 साल और 229 दिन की उम्र में लगाया. धवन से पहले यह रिकॉर्ड अजहरुद्दीन के नाम था, जिन्होंने 36 साल और 120 दिन की उम्र में फिफ्टी लगाई थी. अजहरुद्दीन ने यह रिकॉर्ड 1999 में बनाया था. जबकि इस मामले में सुनील गावस्कर तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 35 साल और 225 दिन की उम्र में फिफ्टी लगाई थी. गावस्कर ने यह रिकॉर्ड 1985 में बनाया था.
वनडे फॉर्मेट में फिफ्टी लगाने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान
36 साल 229 दिन - शिखर धवन* (2022 में) 36 साल 120 दिन - मोहम्मद अजहरुद्दीन (1999 में) 35 साल 225 दिन - सुनील गावस्कर (1985 में) 35 साल 108 दिन - एमएस धोनी (2016 में) 35 साल 73 दिन - रोहित शर्मा (2022 में)
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.